अब Twitter से होगी मोटी कमाई, घर बैठे कमाए लाखों रुपये...शर्तें लागू!
Now you will earn big money from Twitter, earn lakhs of rupees sitting at home...conditions apply!
अगर आप किसी से सुनते हैं कि वह सोशल मीडिया नेटवर्क से पैसे बना रहा है तो यह कोरी गप नहीं है. सोशल मीडिया नेटवर्क पर समय बिताने से आपको केवल 'लाइक्स' ही नहीं मिलते हैं. सच तो यह है कि इसकी मदद से आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया सिर्फ सूचनाएं और आपस में जुड़ने का ही तरीका नहीं है, कमाई का जरिया भी है.
अगर आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और रेगुलर यूजर हैं तो इस मौके का आप भी फायदा उठा सकते हैं. अब भारत में भी लोग ट्विटर के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. घर बैठे ट्विटर से 20 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए महीना तक कमाई की जा सकती है.
इसके लिए आपको ऐसा ट्विटर हैंडल अकाउंट बनाना होगा, जिसमें आपके फॉलोअर्स की तेजी से संख्या बढ़े.
सबसे पहले करें ये काम
सबसे पहले आप अपना एक ट्विटर हैंडल अकाउंट बनाएं. हैंडल यानी आईडी अपने नाम से बनाएं और उसमें सही जानकारी दें. फेक आईडी से आपको फॉलोअर्स तो मिल जाएंगे, लेकिन जब बात पैसा कमाने की आएगी तो आपको निराश होना पड़ेगा. इससे अच्छा है आप अपना ओरिजनल ट्विटर हैंडल अकाउंट बनाएं.
करेंट अफेयर्स में रहें अपडेट
अब आप सामाजिक मुद्दों और समाचारों पर अपडेट रहिए. अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करते हुए ट्वीट करें, ताकि लोग उसे रीट्वीट करें. इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे. जो आपको फॉलो करे, उसे आप भी फॉलो कीजिए, लेकिन ध्यान रखें हर किसी को फॉलो न करें. अपने वास्तविक फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करें. ज्यादा से ज्यादा हैशटैग पर ट्वीट करने और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्वीट करने से आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगेगी.
ऐसे होगी कमाई
ट्विटर हैंडल अकाउंट पर आपके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार से ऊपर चली जाए तब आप किसी स्थानीय विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करें. दिल्ली, बेंगलुरु, मुबई समेत कई शहरों में ऐसी विज्ञापन एजेंसियां हैं, जो ट्विटर कैम्पेन के लिए रुपए देती हैं.
एक ट्वीट पर मिलेंगे 10 रुपए
ट्विटर कैम्पेन से जुड़ने के बाद अगर आपके 50 हजार फॉलोअर्स हैं, तो आपको एक ट्वीट करने पर 10 रुपए मिलेंगे। अगर फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख है तो 20 से 30 रुपए प्रति ट्वीट. जितने ज्यादा ट्वीट उतना ज्यादा पैसा. बेंगलुरु, दिल्ली समेत जैसे शहरों में लोग जो सिर्फ ट्वीट से ही 20 से 25 हजार रुपए महीना कमाते हैं. अगर बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं, तो महीने में 50 हजार से एक लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है. तो अब आप भी ट्विटर को रुपए कमाने का जरिया बना सकते हैं.
लिंक शेयर करने के भी मिलेंगे पैसे
ट्विटर के पेज पर क्लिक कर अपना अकाउंट बनाएं. अकाउंट बनाने के लिए सबसक्रिप्शन का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन पर खुद को रजिस्टर करें. कुछ समय बाद आपके पास एक रिवर्ट कोड आएगा. फिर कोड के साथ अपने लिंक शेयर करना शुरू करें. शुरुआती दिनों में ट्विटर आपके लिंक और उसके रेस्पांस को स्टडी करेगा. इसके बाद आप रजिस्टर हो जाएंगे.
ट्विटर से जुड़ी कंपनियां, सोशल रिएक्टर और फास्ट आपके लिंक्स को रजिस्टर कर लेंगी. इसके बाद आपसे डिटेल फॉर्म भरवाया जाएगा और उसके बाद हर क्लिक पर आपको पेमेंट मिलना शुरू हो जाएगी.
'सोशल मीडिया स्टार्स' को अलग-अलग श्रेणी में मिलता है पैसा
-कैटेगरी ए+ (पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स) = एक लाख रुपए से ज्यादा
-कैटेगरी बी (एक लाख से पांच लाख फॉलोअर्स) = 50 हजार रुपये से एक लाख रुपए
-कैटेगरी सी (50 हजार से एक लाख फॉलोअर्स) = 20 हजार से 50 हजार रुपए
-कैटेगरी डी (20 हजार से 50 हजार फॉलोअर्स) = पांच हजार से 20 हजार रुपए
किसने ट्विटर से कमाए 3 करोड़ रुपए से ज्यादा
क्रिस सैनचेज 28 साल के हैं. उनकी सालाना कमाई 3.10 करोड़ रुपए (करीब 5 लाख डॉलर) है. दिलचस्प बात ये है कि क्रिस की यह कमाई ट्वीट्स के जरिए होती है. साल 2009 में क्रिस ने पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स को फॉलो करने के लिए ट्विटर अकाउंट बनाया था. आज क्रिस को कई सेलिब्रिटी फॉलो करती हैं. क्रिस उबर फैक्ट्स नाम से अकाउंट चलाते हैं.
इसमें दिलचस्प फैक्ट्स (तथ्य) पोस्ट किए जाते हैं. दुनिया में 95 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स दो साल तक क्रिस ने कई सेक्टरों के दिलचस्प फैक्ट्स जमा किए. 2011 में उबर फैक्ट्स अकाउंट लॉन्च किया. पेरिस हिल्टन, मिली साइरस, किम कार्दशियन जैसी हस्तियों समेत दुनियाभर में 95 लाख से ज्यादा लोग इसे फॉलो करते हैं.
उबर फैक्ट्स टीम में तीन लोग हैं. सभी बारी-बारी से 24 घंटे फैक्ट्स ढूंढते और पोस्ट करते हैं. हर हफ्ते करीब 45 से 60 हजार रु. (600 से 800 डॉलर) की कमाई फैक्ट्स गैलरी और अकाउंट पर शेयर हुए दूसरे लिंक्स से होती है. उबर फैक्ट्स की ऐप भी है. जिससे हफ्ते में 45 लाख रु. (60 हजार डॉलर) कमाई होती है.