यूपी में आधी रात को खुले बालों में बिन कपड़ों के घूम रही थी लड़की, वीडियो वायरल...
The girl was roaming without clothes in the middle of the night with her hair open, the video went viral...
न्यूड गर्ल का खौफ, रामपुर में खुले बाल के साथ गलियों में घूम रही न्यूड गर्ल, जागकर गुजार रहे लोग रात, सीसीटीवी में कैद हुआ विडियो
बिना कपड़ो के एक नग्न लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में निर्वस्त्र महिला सड़क पर घूमती हुई नजर आ रही है। पूर्व सभासद ने इसको लेकर पुलिस को तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि महिला ने सोमवार को रात करीब एक बजे लोगों के दरवाजे की घंटी बजाई और दरवाजा खोलने के लिए कहा, महिला को निर्वस्त्र देखकर लोगों ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद वह महिला वहां से चली गई। यहा घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के घूम रही महिला की फुटेज देखकर लोग हैरान है।
#Rampur #viralvideo बिना कपड़ो वाली लड़की का वीडियो,
— Atal Tv (@AtalTv_UP) February 2, 2023
लोगों को दे रही है जान से मारने की धमकी,
ये वायरल वीडियो रामपुर जिले के मिलक थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है,
सीसीटीवी में दूसरों के घर की बजा रही है घण्टी...#Trending @rampurpolice @wpl1090 @UPPViralCheck @UpPolicemitra pic.twitter.com/tZ4MyNgN0J
किसी ने कहा भूत, तो किसी ने कहा मेंटली डिस्टर्ब
आधी रात में दिखने वाली न्यूड गर्ल को लेकर चर्चा जोरों पर है। कोई उसे भूत, तो कोई उसे मेंटली डिस्टर्ब युवती बता रहा है। किसी का कहना है कि उसके साथ कोई बड़ा हादसा हुआ है और वह कुछ तलाश कर रही है।
पुलिस के भी मिस्ट्री बनी लड़की
मिलक थानाध्यक्ष राजीव बैंसला ने बताया, “इस मामले की जांच के लिए महिला और पुरुष की अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गई हैं। साथ ही रात में गश्त बढ़ा दी गई है। लेकिन, अब तक वह पकड़ में नहीं आई है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। इस बार जब भी वह लड़की नजर आए, तो सीधे पुलिस को सूचना दें।”
पुलिस ने की महिला की मदद की अपील
इस बारे में क्षेत्राधिकारी मिलक रवि खोकर ने बताया अगर किसी को ऐसी महिला दिखती है तो सर्वप्रथम मानवता के नाते महिला की गरिमा के नाते उसको कपड़े पहनाकर बिठाएं।
इस महिला के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार न करें और तत्काल ही 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर या कस्बा चौकी इंचार्ज थाने पर या मेरे ऑफिस को सूचित करें, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
उक्त महिला द्वारा एक घर की डोर बेल बजाने के मामले में मिली तहरीर पर क्षेत्राधिकारी रवि खोकर ने बताया कि इस संबंध में 29-30 जनवरी की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
उसमें एक नग्न महिला एक घर के आगे घंटी बजाती है और फिर वहां से चली जाती है। अब यह महिला क्या चाह रही है सभी तकनीकी तरीकों की सहायता से इसकी जांच की जा रही है। पूरे कस्बे के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, उसे ट्रैक किया जा रहा है कि वो कहां से आई थी और कहां चली गई, ताकि सारी बातें साफ हो सकें।