Twitter Logo Changed: अब ट्विटर से चिड़िया गायब कुत्ते का कब्जा, Elon Musk ने डॉगी को बनाया नया Logo
Twitter Logo Changed: Now the dog is missing from Twitter, Elon Musk made Doggy a new logo
माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर में एक बड़ा बदलाव किया गया है। एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर से ब्लू बर्ड गायब हो चुकी है।
इस बदलाव के बाद से यूजर्स हैरान हैं। कंपनी ने डॉगी को अपना नया Logo बनाया है। इसको लेकर एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का Logo होगा।
ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo हुआ ट्रेंड
सोमवार रात से यूजर्स को ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता नजर आ रहा है। इस लोगों को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा।
पहले यूजर्स को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद Elon Musk ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया।
एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
एलन मस्क ने मंगलवार रात करीब 12.20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है। वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। इस लाइसेंस में नीली चिड़िया की फोटो है।
जिसके बाद डॉगी पुलिस ने कह रहा है कि ये पुरानी फोटो है। एलन के इस ट्वीट के बाद सभी तरह के कसायों पर विराम लग गया। ये क्लियर हो गया कि Logo में बदलाव Elon Musk ने किया है।
पहले भी फोटो ट्वीट कर डॉगी को बताया था सीईओ
डॉगी को लेकर पहले भी एलन मस्क ने संकेत दिए थे। उन्होंने फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। कैप्शन में लिखा कि ट्विटर के नए CEO कमाल के हैं। तस्वीर में एक डॉग कुर्सी पर बैठा था। उसके आगे टेबल पर एक पेपर रखा था।
एलन मस्क ने ट्विटर का Logo बदलने के बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वादे के मुताबिक।' इस ट्वीट में एलन ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो 26 मार्च की एक चैट का है।
इस स्क्रीन शॉट में की गई पोस्ट में उन्होंने पूछा है कि क्या नए प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ट्विटर खरीदो और उसके लोगो को बदल दो।