New Jersey of cricket team India : फिर से नई जर्सी में दिखेगी भारतीय टीम, BYJUS और MPL खत्म कर रही जर्सी और किट स्पॉन्सरशिप

New Jersey of Cricket team India: Indian team will again be seen in new jersey, BYJUS and MPL ending jersey and kit sponsorship

 
New Jersey of cricket team India : फिर से नई जर्सी में दिखेगी भारतीय टीम,  BYJUS और MPL खत्म कर रही जर्सी और किट स्पॉन्सरशिप

Team India Jersey and Kit sponsorship: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो बड़े प्रायोजक ‘एडटेक मेजर बायजूस’ (BYJUS) और एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने प्रायोजन करार खत्म करना चाहते हैं। जून में बायजूस (BYJUS) ने करीब 3.50 करोड़ डॉलर में बोर्ड के साथ नवंबर 2023 तक अपना जर्सी प्रायोजन (Team India Jersey Sponsorship) करार बढ़ाया था।

बायजूस (BYJUS) अब बीसीसीआई (BCCI) के साथ अपना करार खत्म करना चाहता है। लेकिन बोर्ड ने कंपनी से कम से कम मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा है। बीसीसीआई (BCCI) के इस मामले पर एक नोट के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई (BCCI) को बायजूस (BYJUS) से चार नवंबर 2022 को एक ईमेल मिला,

जिसमें उसने हाल में समाप्त हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद अपना जुड़ाव खत्म करने का अनुरोध किया। बायजूस (BYJUS) के साथ चर्चा के अनुसार हमने उन्हें मौजूदा व्यवस्था जारी रखने और इस भागीदारी को कम से कम 31 मार्च 2023 तक जारी रखने को कहा है।’’

 

फीफा विश्व कप के प्रायोजकों में शामिल था बायजूस (BYJUS was one of the sponsors of the FIFA World Cup)

इस मामले की चर्चा बुधवार को हुई बीसीसीआई शीर्ष परिषद (BCCI Apex Council) में की गई। बायजूस (BYJUS) ने 2019 में ‘ओप्पो’ की जगह ली थी। बायजूस (BYJUS) कतर में 2022 फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) के प्रायोजकों में शामिल था।

टीम किट और ‘मर्चेंडाइज’ प्रायोजक एमपीएल (MPL) ने भी बीसीसीआई (BCCI) को बताया कि वह अपने अधिकार केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) को देना चाहता है। उसका मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर 2023 तक वैध है।

 

एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई से क्या कहा? (What MPL Sports told to BCCI)

एमपीएल (MPL) ने नवंबर 2020 में ‘नाइक’ (NIKE) की जगह ली थी। इस नोट के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई (BCCI) को एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) से दो दिसंबर 2022 को ईमेल मिला था, जिसमें उसने अपना करार (टीम और मर्चेंडाइज) पूरी तरह से एक दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ‘केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (एक फैशन ब्रांड) को देने की मांग की है। ’’

बीसीसीआई ने एमपीएल से 31 मार्च 2023 तक करार जारी रखने को कहा (BCCI asks MPL to continue till March 31, 2023)

इसके मुताबिक, ‘‘हमने एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) से 31 मार्च 2023 तक जुड़ाव जारी रखने को कहा है या फिर आंशिक करार देने को कहा है, जिसमें केवल दाईं छाती पर लगा ‘लोगो’ शामिल हो, लेकिन किट बनाने का करार शामिल नहीं हो। ’’ इस साल के शुरू में पेटीएम (PayTM) ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के घरेलू सत्र के अपने ‘टाइटल’ प्रायोजन करार ‘मास्टरकार्ड’ को दिये थे।

केंद्रीय अनुबंध पर फैसला चयन पैनल के गठन के बाद ही किया जायेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने आस्ट्रेलिया में  विश्व कप (T20 World Cup 2022) के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाले पैनल को बर्खास्त कर दिया था।