Team India Squad For Sri Lanka Series: श्रीलंका सीरीज के लिए Team India का ऐलान, अखिर किसे मिली टी20 और वनडे टीम की कमान

टीम Team India Squad For Sri Lanka Series: श्रीलंका सीरीज के लिए Team India का ऐलान, अखिर किसे मिली टी20 और वनडे की कमान
 
Team India Squad For Sri Lanka Series: Team India announced for Sri Lanka series, who got the command of T20 and ODI team

श्रीलंका की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आ रही है। जहां श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 में रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी।


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल थे, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें आराम दिया गया था। चयनकर्ताओं ने आईपीएल ऑक्शन में 6 करोड़ में बिके शिवम मावी को भी टी-20 टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम मावी ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले 5 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।


आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से नहीं उबरे हैं, ऐसे में वह सीधा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। इसके अलावा विराट कोहली को ब्रेक मिला है, जबकि केएल राहुल ने भी शादी के लिए ब्रेक लिया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक