Team India Squad for World Cup 2023: विश्वकप के लिए BCCI ने Team India का किया ऐलान, जानिए चहल, सैमसन और केएल राहुल का क्या हुआ

Team India Squad for World Cup 2023: BCCI announced Team India for the World Cup, know what happened to Chahal, Samson and KL Rahul

 
Team India Squad for World Cup 2023: BCCI announced Team India for the World Cup, know what happened to Chahal, Samson and KL Rahul

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है। 

 

 Team India Squad (ICC World Cup 2023) : वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है।। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है, जो इस मेंगा इवेंट में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के लिए जोर लगाएंगे।

 

युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल और ईशान किशन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

 

वहीं, एशिया कप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) के नाम पर भी हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं। ईशान किशन ने लगातार धांसू प्रदर्शन करते हुए विश्व कप (ICC World Cup 2023) के लिए अपना दावा पहले ही ठोक दिया है।

 

केएल राहुल की खराब फिटनेस को देखते हुए सेलेक्टर्स उन पर क्या फैसला लेते हैं यह भी देखना होगा। विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होना है।

 बता दें कि भारत की तरफ से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर पहली बार विश्व कप खेलेंगे।  

 

 


 

Team India Squad for World Cup 2023 इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Team India Squad for World Cup 2023 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयश अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज...

ICC Cricket World Cup के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्‍टूबर, भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया - चेन्‍नई

11 अक्‍टूबर, भारत बनाम अफगानिस्‍तान - दिल्‍ली

15 अक्‍टूबर, भारत बनाम पाकिस्‍तान - अहमदाबाद

19 अक्‍टूबर, भारत बनाम बांग्‍लादेश - पुणे

22 अक्‍टूबर, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड - धर्मशाला

29 अक्‍टूबर, भारत बनाम इंग्‍लैंड - लखनऊ

2 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर - मुंबई

5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - कोलकाता

11 नवंबर, भारत बनाम क्‍वालीफायर - बेंगलुरु

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.