IND vs SA 2nd Test Match: भारतीय गेंदबाजों की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका, महज 55 रनों पर हुई ऑलआउट

 
IND vs SA 2nd Test Match: भारतीय गेंदबाजों की आंधी में उड़ी साउथ अफ्रीका, महज 55 रनों पर हुई ऑलआउट

IND vs SA 2nd Test Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच आज 3 जनवरी से केपटाउन में जारी है। इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ।


आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम केवल 55 रनों पर आलआउट हो गयी है। मियां भाई के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक विकेट लेना शुरू किया तो अफ्रीकी टीम जरा भी नहीं संभल सकी। सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई।


सिराज ने 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए।