Jasprit Bumrah: बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान

 
ind vs ire 2023,ind vs ire 2023 schedule,ind vs ire squad 2023,india vs ireland 2023,india vs ireland,ind vs ire 1st t20,ind vs ire t20,ind vs ire 2023 t20,india squad for ind vs ire 2023,ind vs ire 2023 squad,ireland vs india t20 series,ind vs ire t20 squad 2023,india vs ireland squad 2023,india vs ireland series 2023,jasprit bumrah,jasprit bumrah bowling,jasprit bumrah news,jasprit bumrah injury update

टीम इंडिया के लिए पिछले साल सितंबर माह से चोटिल चलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की आखिरकार टीम इंडिया में वापसी हो गई है। बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। उनके साथ अन्य चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हो गई है। बुमराह को जहां टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है।

इस दौरे के लिए हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जडेजा, विराट कोहली जैसी सीनियर खिलाड़ियों को अगस्त-सितंबर में होने वाले एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए आराम दिया गया है। आयरलैंड दौरे के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। बुमराह की वापसी पर फैंस काफी खुश हैं।

बुमराह इससे पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। हालांकि, वह एक टेस्ट मैच था। टी20 में बुमराह पहली बार कप्तानी करेंगे। बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 में री-शेड्यूल पांचवें टेस्ट में कप्तानी की थी। तब रोहित शर्मा चोटिल थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। प्रसिद्ध ने भारत के लिए पिछला मैच अगस्त 2022 में खेला था। वह भी कमर की चोट से जूझ रहे थे।

भारत की नियमित टी20 टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और सिराज आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को ही सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है। 

टीम इंडिया इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.

भारत का आयरलैंड दौरा इस प्रकार है :-

18 अगस्त, पहला टी20I, मालाहाइड, डबलिन

20 अगस्त, दूसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन

23 अगस्त, तीसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन