World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्डकप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री
World Cup 2023: वर्ल्डकप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे वह वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि एनसीए में उनका इलाज चल रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि इस मैच के बाद उस मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलेंगे लेकिन अब बोर्ड ने ये कंफर्म कर दिया है कि पांड्या इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। (Hardik Pandya out of the World cup 2023)
वहीं पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddh Krishna) को टीम इंडिया में जगह मिली है। प्रसिद्ध ने उन्हें रिप्लेस किया है। शनिवार को टूर्नामेंट की टेक्निकल कमेटी ने प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री पर मुहर लगाई है।
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए सिर्फ 17 वनडे मैच खेले हैं। कृष्णा की वर्ल्ड कप के पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उनके नाम 33 इंटरनेशनल विकेट हैं। हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना बहुत कम है। कृष्णा अब तक 17 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए हैं। उनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा।