पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉर्पोरेशन समेत सभी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान!...

Big decision of Punjab government, announcement of holiday in all government offices, boards, corporations and all offices of the state!

 
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कॉर्पोरेशन समेत सभी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान!...

पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में होने वाली शहीदी सभा के मद्देनजर बुधवार को राज्य में अवकाश घोषित किया है. मंगलवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई।  बयान में कहा गया, श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा के अवसर पर पंजाब में सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और सरकारी शिक्षण संस्थान 28 दिसंबर को बंद रहेंगे। 

 

 गौरतलब है कि फतेहगढ़ साहिब जिले में 26 दिसंबर से तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला शुरू हुआ था।  यह छुट्टी नैगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत घोषित की गई है। यह मेला सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे बेटों- जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत का प्रतीक है, जिन्हें 26 दिसंबर, 1705 को मुगलों ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। 

 

 

गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में टेका मत्था

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को ही पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे। उन्होंने छोटे साहिबजादों और माता गुजरी कौर की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।  इसके बाद मंगलवार देर शाम पंजाब सरकार ने 28 दिसंबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की। 

 

 

छोटे साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मेजर ध्यान चंद स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित समारोह में छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि भेंट की थी।  इस दौरान सीएम ने कहा था कि साहिबजादों का बलिदान मानवता को जुल्म और बेइंसाफी के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।

 

मान ने कहा कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने छोटी उम्र में शहादत प्राप्त कर सरहिंद के सूबे के अत्याचार के खिलाफ बेमिसाल साहस और निडरता का सबूत दिया था।