हे भगवान ये क्या बोल गए मंत्री जी.... viral हुआ बयान, छात्रों के सामने खोली खुद की पोल... कहा- नकल से 10वीं पास की, मैं चीटिंग करने में PHD हूं

O God, what did the minister say.... The statement went viral, opened his own secret in front of the students... Said- Passed 10th by cheating, I am a PHD in cheating

 
O God, what did the minister say.... The statement went viral, opened his own secret in front of the students... Said- Passed 10th by cheating, I am a PHD in cheating

कर्नाटक के एक मंत्री बातों ही बातों में छात्रों के सामने खुद की पोल खोल बैठे. इतना ही नहीं उन्होंने स्टूडेंट्स के सामने नकल का महिमामंडन भी किया. मंत्री ने छात्रों को बताया कि कैसे उन्हें नकल करे में महारत हासिल है औ किस तरह वो चीटिंग करके 10वीं की परीक्षा में पास हुए.

वाकया कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिले का है. प्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री श्रीरामुलु बेल्लारी में छात्रों के एक समूह को संबोधित करते थे. उन्होंने कहा कि वे परीक्षा के दौरान नकल करने में चैंपियन रहे हैं. श्रीरामुलु ने आगे कहा कि हर रोज ट्यूशन में सबके सामने उनकी बेइज्जती होती थी.

उन्हें बताया जाता था कि वे कितने बेवकूफ हैं. उनके टीचर उनके 10वीं पास कर लेने पर आश्चर्य जताते थे. इसके बाद श्रीरामुलु ने टीचर्स से कहा कि वे उन्हें नहीं जाते हैं. उन्होंने नकल करके ही परीक्षा पास की है. श्रीरामुलु ने टीचर से यहां तक कह दिया कि उन्होंने परीक्षा में चीटिंग करने के सब्जेक्ट पर पर पीएचडी कर रखी है.

बता दें कि हाल ही में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी विवादों में आ गए थे. उनका एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वो कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर को गालियां देते नजर आ रहे थे. कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया था. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद कुमारस्वामी ने माफी भी मांग ली थी.