Punjab news: नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में 5वां टॉपर गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से की थी नकल

Punjab news: 5th topper arrested in Naib Tehsildar recruitment scam, cheating with the help of electronic devices

 
नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में 5वां टॉपर गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से की थी नकल

 पंजाब में नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में सोमवार देर शाम पटियाला पुलिस ने पांचवीं रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस उम्मीदवार ने भर्ती घोटाले में सक्रिय गिरोह की मदद से परीक्षा में नकल की थी।

इसके बदले में उम्मीदवार से गिरोह के सदस्यों ने मोटी रकम वसूली थी। आरोपी की पहचान सुनीता पुत्री रामेश्वरदास निवासी लक्खावाली बस्ती पातड़ां जिला पटियाला के तौर पर हुई है। एसएसी वरूण शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते बताया कि जांच में उक्त उम्मीदवार के खिलाफ कईं पुख्ता सबूत हाथ लगे थे, जिसके आधार पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इस भर्ती घोटाले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें पांच आरोपी वे हैं, जो उम्मीदवारों से रकम लेकर उन्हें इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से नकल कराते थे, जबकि चार वे लोग है, जो परीक्षा में नकल करके टॉपर बने थे।

सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत पर पटियाला की सेंट्रल जेल भेजे जा चुके हैं। गौरतलब है कि पटियाला की पुलिस ने 15 नवंबर को इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गांव डेदना के नवराज चौधरी व गुरप्रीत सिंह, पटियाला के गांव भुलां के जतिंदर सिंह, हरियाणा के गांव रमाणा-रामाणी के सोनू कुमार और हरियाणा के गांव नछड़ खेड़ा जींद के वरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच करते हुए नायब तहसीलदार परीक्षा में नकल करके तीसरा रैंक हासिल करने वाले संगरूर के बलदीप सिंह दीप।