Terrorist attack in Punjab (Tarn Taran): पंजाब में फिर रॉकेट लॉन्चर से हमला, थाना को बनाया निशाना...

 
Terrorist attack in  Punjab (Tarn Taran): पंजाब में फिर रॉकेट लॉन्चर से हमला, थाना  को बनाया निशाना....
 तरनतारन के थाना सरहाली में शुक्रवार रात एक बजे के करीब रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ। हालांकि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

 लेकिन थाना सरहाली की बिल्डिंग को क्षति पहुंची है। माना जा रहा है कि पहले यह कहीं और गिरा और बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया। 

मसलन पहले गेट या पिलर को टारगेट किया और उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया। इस अटैक के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है। 

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इस मामले को कंफर्म किया है। आशंका जताई जा रही है कि डायरेक्ट हिट न होने की वजह से इसका असर कम हुआ है।

 बताया यह भी जा रहा है कि मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के कार्यालय में जिस तरह से हमला हुआ था यह वैसा ही हमला है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमले में थाने के एक हिस्से में बने सांझ केंद्र के शीशे टूट गए। जहां से शीशा टूटा है, उस जगह को फोरेंसिक जांच के लिए सील कर दिया गया है।

खालिस्तानी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी


पुलिस थाने पर हुए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है।

 रात को दागा गया राकेट थाने के लोहे के गेट से टकराया और थाने में बने सांझ केंद्र में गिरा। इससे भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हमले के बाद पुलिस ने थाने के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरे इलाके को सील कर दिया है।

 ये भी आशंका जताई जा रही है कि आतंकी हमला सीधा नहीं हुआ है और इसी वजह से थाने को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 

खुफिया विभाग के मुख्यालय पर भी दागा गया था आरपीजी


अगस्त में भी पंजाब में ऐसा ही आतंकी हमला हुआ था। तब पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मोहाली स्थित मुख्यालय पर राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से आतंकियों ने हमला किया था।

 इसके तार कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा से साथ जुड़े थे। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इससे पहले जुलाई में इसी क्षेत्र में एक आतंकी को ढाई किलो आरडीएक्स और आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम मान की अमित शाह से मुलाकात


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम ने शाह के सामने पंजाब की सीमा पर फेंसिंग के मुद्दे को उठाया था और विस्तार से चर्चा की थी।

 मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब की सीमाओं को लेकर गृह मंत्री ने जरूरी सुझाव भी दिए हैं।



सरहाली थाने के बाहर लिखा था-आतंकी हमला हो सकता है


जिस सरहाली थाने पर आतंकी हमला हुआ है, उस पुलिस स्टेशन की दीवार पर तरनतारन के एसएसपी का एक आदेश पत्र चस्पा था। 

पत्र में स्पष्ट लिखा है कि आतंकी संगठन पुलिस थाना, चौकी और पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए हमले कर सकते हैं। इस पत्र के माध्यम से एसएसपी ने जिले के सभी थाना, चौकियों को आदेश जारी किया था कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति का पहचान पत्र देखकर ही उसे अंदर आने दिया जाए। 

आतंकी हमले से बचाव के लिए हर थाने में संत्री की विशेष पोस्ट बनाई जाए। यह पत्र 15 अक्तूबर 2022 को जारी हुआ था।