माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के मिशन को आगे बढ़ा रही बीसी सखी-अवनीश पाठक
BC Sakhi is taking forward the mission of Honorable Prime Minister's Digital India - Avneesh Pathak

वाराणसी। चिरईगांव आज दिनांक 01/05/2024 को ग्राम सभा नरायनपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका द्वारा संचालित स्वयंसेवी सहायता समूह के द्वारा बी.सी. सखी व बैंक मित्र के तत्वाधान में डिजिटल इंडिया को गति प्रदान करने व ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन द्वारा संचालित समूह के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बैंकिंग लेन देन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया उनको सरकार द्वारा प्रदत्त बीमा का लाभ बैंक के माध्यम से सीधे ग्रामीण जनता को कैसे प्राप्त हो इसकी जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख अवनीश पाठक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गाँव से लोग शहर के बैंक में जाया करते थे।
आज बैंक आपके द्वार पे खड़ा है जिसका पूरा श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के डिजिटल इंडिया के माध्यम से ही संभव हो सका है।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन बी.सी. सखी पूनम सिंह ने किया धन्यवाद बीएनएम पूजा सिंह ने व संचालन सी , समूह की अध्यक्ष सीमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के सुपरवाइजर अनीश सिंह, धनंजय सिंह, राकेश समेत सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही।