Bihar news: पुलिस के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

Bihar news: Police constable shot himself with service revolver

 
Bihar news: पुलिस के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

Bihar police news: बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां एक पुलिस के जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल जवान को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफऱ कर दिया। 

लेकिन इससे पहले कि घायल जवान पटना पहुंचता, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। किस कारण से जवान ने खुदकुशी की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला की है।

मृतक पुलिस जवान की पहचान बेगूसराय के चोरिया बरियारपुर गांव निवासी कृष्णदेव चौधरी के बेटे गुंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सिपाही गुंजन कुमार टाउन थाना क्षेत्र के बिहारी मुहल्ला में अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था। शुक्रवार को सिपाही गुंजन कुमार की शहर में नाइट ड्यूटी लगी हुई थी। शनिवार की सुबह गुंजन घर पहुंचा और कमरे को बंद कर अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवास सुनकर गुंजन की पत्नी मौके पर पहुंची तो पति को खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा हुआ पाया। मुहल्ले के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल जवान गुंजन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद में गुंजन ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है।