Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बची 170 यात्र‍ियों की जान, प्‍लेन लैंड करते वक्‍त पक्षी से टकराया

Patna airport: pilot's prudence saved the lives of 170 passengers, the plane collided with a bird while landing
 
patna airport,patna airport news,patna,patna airport video,patna airport landing,patna airport inside,patna airport take off,airport patna,airport,patna airport ka video,patna airport news today,patna airport new terminal,patna airport bihar,patna news,patna airport indigo,patna airport update,patna airport accident,patna airport inside view,patna airport news in hindi,patna airport new terminal update,patna international airport

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा बच गया. यहां पर गोएयर के विमान से एक  पक्षा टकरा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, आज गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी. इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया. 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई.

बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है. तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है. विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे. ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा. वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है.

बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर फिलहाल 40 जोड़े विमानों का परिचालन हो रहा है. हालांकि, मौजूदा समय में घने कुहासे के कारण विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा  है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रोजाना विमान लेट हो रहे हैं. खास कर सुबह और देर शाम को आनेवाले विमान काफी प्रभावित हुई हैं.

पटना: बिहार के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा हादसा बच गया. यहां पर गोएयर के विमान से एक पक्षा टकरा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी.

इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया. 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई. बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.