Bihar News: मधुबनी डीएम ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए कई निर्देश
Bihar News: मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में खनन टास्क फोर्स की समीक्षा* बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन को लेकर लगातार अभियान चलाए। उन्होंने निर्देश दिया कि खनन, परिवहन एवम उत्पाद विभाग संयुक्त रूप से जाँच अभियान चलाए।
अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 18 अगस्त 2023 तक 148 छापेमारी, 12 पर प्राथमिकी 7 गिरफ्तारी, 59 जब्ती एवं 85लाख 62 हजार की वसूली की गई है। 94 पर नीलाम पत्रवाद की करवाई की जा रही है। वर्तमान में जिले के सभी बालूघाट की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
उक्त बैठक मे डीडीसी विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरण,जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।