Bihar Train Accident: बिहार में दर्दनाक ट्रेन हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पलटी, हेल्पलाइन नंबर जारी

Bihar Train Accident: रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुधवार शाम बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं (North East Express Derailed)।
दिल्ली के आनंद विहार से आ रही ट्रेन असम के गुवाहाटी में कामाख्या जंक्शन की ओर जा रही थी जब यह घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 बोगियां पलट गई हैं। जिसमे दो एसी बोगियां पलट कर ट्रैक पर गिर गयी हैं।
जिस स्थान पर बोगियां पलटीं, वहां स्थानीय लोग मौजूद हैं।
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। बाकी, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
बिहार बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 1 बोगी पलटी, 2 बोगी पटरी से उत्तरी, अब तक 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल #Bihar #Raghunathpur #TrainAccident #NorthEastExpress pic.twitter.com/3qsDPmPnJq
— India Trending News (@IndiaTrendingN) October 11, 2023
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. उनका उल्लेख इस प्रकार है:
पटना जंक्शन (PBE)- 9771449971
दानापुर (DNR)- 8905697493
आरा- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004
दुर्घटना राहत वाहन के साथ एक मेडिकल टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।