Breaking news:भारत में आया तुर्की जैसा भयानक भूकंप, इतनी तेज हिली धरती की चारो तरफ मच गई तबाही, जानिए कितनी रही तीव्रता

Earthquake In Kutch Gujarat  2023 news: Terrible earthquake in gujarat 

 
Earthquake In Kutch Gujarat  2023 news

इसका केंद्र जमीन के अंदर 5.2 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है. लिहाजा गुजरात हाई रिस्क जोन में हैं. यहां साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और साल 2001 में भूकंप के काफी जबर्दस्त झटके लगे हैं.

साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे.

बीते सोमवार को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया, जिसमें 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए भारत की ओर से भी एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं, जो वहां लोगों को बचाने के साथ-साथ उनका इलाज करने में जुटी हैं.

भारतीय सेना के 5 सी-17 विमानों को तुर्की भेजा गया है. इसके अलावा और भी कई सामग्री तुर्की भेजी गई है.