राम कथा करवाना पड़ा भारी! कथा के बाद यजमान की पत्नी को उड़ा ले गया Dhirendra Acharya का शिष्य

It was difficult to get Ram Katha done! After the story, the disciple of Dhirendra Acharya took away the wife of the host
 
It was difficult to get Ram Katha done! After the story, the disciple of Dhirendra Acharya took away the wife of the host
कथा संपन्न के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक Dhirendra Acharya का शिष्य खबर छतरपुर की है... जहां पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे. बीते 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया. नरोत्तम दास कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य है..

 

 

 मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना उस समय महंगा पड़ गया जब कथा करने आए कथावाचक का शिष्य उसकी पत्नी को लेकर भाग गया. इसके बाद पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में शिकायत की.

उसने कथावाचक के शिष्य पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया. पति ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया. उसके मामला दर्ज कराने के एक महीने बाद पत्नी मिल गई. एक तरफ पति उसके साथ नहीं रहना चाहता,

तो पत्नी भी वापस आने से इनकार कर रही है. पति का कहना है कि वह सामान लौटाए और तलाक दे दे. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस केस में कोई अपराध नजर नहीं आ रहा. इसलिए किसी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि राहुल तिवारी ने पिछले महीने पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की. लेकिन, शिकायत के एक महीने बाद ही पत्नी मिल गई.

कथा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र का  शिष्य, अब पति संग रहने तैयार नहीं महिला - katha vachak Dhirendra Acharya  disciple eloped ...

महिला के मिलने के बाद पुलिस ने उसके बयान लिए और पति को थाने बुलाया. इस दौरान पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया.

पत्नी ने कहा कि वह चित्रकूट धाम के धीरेन्द्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहना चाहती है. इसके बाद महिला और पति दोनों थाने से चले गए.

मामले को लेकर छतरपुर एसपी अमित सांघी ने कहा कि एक महिला कोतवाली इलाके से गई है. वह विवाहिता है, बालिग है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. वह मिल गई है. एसडीएम के सामने उसके बयान भी हो गए हैं. महिला को उसका पति परेशान करता था.

इस वजह से वो यहां से चली गई थी. इस मामले में कोई अपराध नहीं दिखाई दे रहा है. फिर भी, हमारी जांच जारी है. कुछ अपराध निकलेगा तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.