Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में खुल्लम खुल्ला प्यार, कपल ने पार की सारी हदें, वीडियो वायरल

 Delhi Metro Viral Video: Open love in Delhi Metro, couple crossed all limits, video goes viral
 
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में खुल्लम खुल्ला प्यार, कपल ने पार की सारी हदें, वीडियो वायरल
 

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो इन दिनों खासा चर्चा में है। ट्रेन के अंदर की वीडियो लगातार वायरल हो रही है। कभी किसी कपल का वीडियो वायरल (Viral Video) होता है तो कभी किसी की लड़ाई का वीडियो वायरल होता है। खासकर इन दिनों कपल की इंटीमेट हरकतों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। लोग कपल की इस हरकत पर काफी भड़क गए हैं। 

इस वायरल वीडियो में कपल को चलती मेट्रो ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजों के पास गले मिलते और किस करते हुए देखा जा सकता है।  वीडियो में वह ऐसा बार-बार करते हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से बार-बार आग्रह किया है कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों और ट्रेन के अंदर उचित व्यवहार करें। हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है और यह कब की है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। 


 

वीडियो देखने के बाद लोगों के चौंकाने वाले रिएक्शन सामने आए हैं। वीडियो को शेयर करते हुए  मजाकिया लहजे में कैप्शन लिखा है। वीडियो का कैप्शन है ‘आनंद विहार #delhimetro (OYO) का एक और इमोशनल वीडियो. शायद हम भूल गए हैं कि प्यार अंधा होता है, लोग नहीं।’ वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को भड़का दिया और लोगों ने DMRC से इस मामले पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

एक यूजर ने लिखा ‘यह दिल्ली में अब रोज का हो गया है। क्यों? बहुत-बहुत अजीब लग रहा है।’ एक अन्य ने लिखा ‘सच में क्या गलत है अगर वे एक-दूसरे को किस कर रहे हैं और किसी और को परेशान नहीं कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि आप जैसे लोगों के पास दूसरे लोगों की जिंदगी में दखल देने के अलावा और कोई काम नहीं है।’

मालूम हो कि इस साल मई में DMRC ने कहा था कि उसने ऐसे कई आपत्तिजनक और विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों द्वारा गश्त को बढ़ाने का निर्णय लिया है। 

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.