राजीव गाँधी जैसे हाल होगा! PM मोदी के केरल दौरे के दौरान आत्मघाली हमले की धमकी, प्रदेश में हाई अलर्ट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे को लेकर आत्मघाती हमले की धमकी वाला पत्र सामने आया है, जिसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और जाँच एजेंसियाँ इस पत्र को लेकर छानबीन करने में लग गई हैं। पीएम मोदी सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को 2 दिवसीय केरल दौरे पर आ रहे हैं। ये पत्र कोच्चि के किसी व्यक्ति द्वारा मलयालम भाषा में लिखा गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के पास इसे भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि इस पते पर एक व्यक्ति मिला, जो धमकी भरे पत्र की बात सुनकर काफी डर गया था। उसने ऐसा कोई धमकी भरा पत्र लिखने से इनकार किया और कहा कि उसे फंसाने के लिए किसी ने उसके नाम से यह झूठा थ्रेट लेटर लिखा है। पुलिस के द्वारा व्यक्ति ने कहा कि उसे मालूम ही नहीं पूरा वाकया क्या है। हालांकि, केरल में एहतियातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर यह पत्र कोच्चि के रहने वाले व्यक्ति ने मलयालम में लिखा था। पत्र में दिए गए डिटेल के जरिए पुलिस एनके. जॉनी नाम के व्यक्ति के पास पहुंची। केरल पुलिस के मुताबिक लेटर में लिखा गया था, ‘पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाग्य का सामना करना पड़ेगा’। कोच्चि के मूल निवासी जॉनी ने पत्र लिखे जाने से इनकार किया, लेकिन आरोप लगाया कि इसके पीछे एक व्यक्ति हो सकता है, जो उसके खिलाफ द्वेष रखता है।
एनके जॉनी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मेरी लिखावट से पत्र का मिलान किया। वे आश्वस्त हैं कि यह लेटर मैंने नहीं लिखा था। हो सकता है इसके पीछे कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मुझसे द्वेष रखता हो। मैंने पुलिस से उन लोगों के नाम साझा किए हैं, जिन पर मुझे शक है। इसी बीच केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का लेटर भी मीडिया में आया है। एडीजीपी के लेटर में प्रतिबंधित संगठन पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया से संभावित खतरे सहित कई और गंभीर खतरों का जिक्र किया गया है। विदेश राज्य मंत्री एके. मुरलीधरन ने पत्र का मीडिया में लीक होना राज्य पुलिस की चूक बताया है।