अब होगी अयोध्या - काशी की भव्य यात्रा, पूरी से गंगासागर तक चलेगी पर्यटक ट्रेन

Now what is the grand journey of Ayodhya-Kashi, the train for the passengers reached Gangasagar completely
 
train journey,varanasi train journey,varanasi to ayodhya train,varanasi to ayodhya train journey,patliputra ayodhya train journey,bharat gaurav tourist train,top tourist places of ayodhya,new train journey,train journeys,luxury train journey,new delhi to ayodhya trains,luxury train journey in india,tourist train journey in india,journey,nandas journey,bharat gaurav tourist train journey,luxury train journey bharat gaurav tourist train,ramayan express train

पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन 16 मई को इंदौर से शुरू होगी, जो भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से गुजरेगी। वहीं, उज्जैन, जबलपुर, कटनी, इटारसी और अनूपपुर स्टेशनों से भी ट्रेन गुजरेगी। इस ट्रेन के जरिए लोग पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बाबा बैधनाथ, वाराणसी और अयोध्या तीर्थ स्थलियों का भ्रमण कर सकेंगे।

भारतीय रेल्वे द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 16 मई को इंदौर शहर से “पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा” के लिए रवाना होगी।

यहां का कर सकेंगे भ्रमण


यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 9 रातें/10 दिन की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के लिए 03 वातानुकूलित और 08 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा के लिए बुकिंग चालू है। यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैंडर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 03 वातानुकूलित और 08 शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा के लिए बुकिंग चालू है।

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, कलकत्ता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

मिलेगी तमाम सुविधाएं 


यात्रा के दौरान यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए नॉन एसी टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरी ट्रेन 29 मई को इंदौर शहर से 'श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा' के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, रानी कमलापति इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें और 10 दिनों की इस यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को महज 18,700 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च देना होगा।