शर्मनाक! भाभी को अकेली देख बेकाबू हुआ देवर... हरकत देख रह जाएंगे हैरान

Shameful! Seeing the sister-in-law alone, brother-in-law became uncontrollable ... You will be surprised to see her actions

 
indiatrendingnews

पंजाब के जिले जालंधर के क्षेत्र सलेमपुर मुसलमाना के पास बनी कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने देवर के​ खिलाफ​ शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

महिला ने बताया कि देवर ने उसके साथ दो बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और मारपीट भी की। साथ ही जान से मारने की ध​मकियां भी दी है।

पूरी वारदात पीड़िता ने बताई 

पीड़िता का कहना है कि पति की गैर मौजूदगी में देवर ने 2 बार अपनी हवस मिटाई और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी दी है।

इस संबंध में महिला के पति विजय मल्होत्रा ने बताया कि वे किराए का ऑटो चालक हैं। उसके भाई ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। जब उसे रोका तो भाई ने उसके सिर पर चोट मार दी।

वहीं रात के समय घर का सामान भी चोरी हो गया, लेकिन जिन्होंने सामान चुराया। वे चोर उनकी ही कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने इस बारे में पहले 112 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर उन्हें कहा गया कि थाना-1 में लिखित में शिकायत दें।

इसके बाद वे पत्नी को साथ लेकर थाना-1 में शिकायत दर्ज करवा गए।

महिला के पति ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द भाई को गिरफ्तार किया जाए और उनका जो सामान चोरी हुआ है, उन्हें वापस दिलाया जाए।