Up sharab news : यूपी में शराब पर लगा प्रतिबंध, अब इन लोगों को नहीं मिलेगी शराब

Up sharab news: Ban on liquor in UP, now these people will not get liquor
 
  Up sharab news: Ban on liquor in UP, now these people will not get liquor,     Aaj sharab ki dukan khulegi, up sharab news,sharab bandi latest news,sharab bandi news,sharab bandi,sharab,chhattisgarh sharab bandi,sharab bandi today,Sasti sharab, muft me mil rhi sharab, sasti sharab ki dukan, daru ki sasti dukan, free me daru, free me daru kaha milegi, sabse sasti daru, desi daru ki dukan, daru ki sasti dukan, bharat ki sasti daru, sasti daru kaha milta hai, muft me mili sharab, free me mil rha daru,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शराब को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं।

इस आदेश में 21 साल से काम उम्र के व्यक्ति को शराब बेचने व खरीदने पर पाबंदी लगा दी गई है,

लखनऊ में अब कोई भी शराब की दुकान, रेस्टोरेंट, बार, होटल या अन्य स्थान पर 21 साल से काम उम्र का युवक शराब बियर या कोई भी नशीला पदार्थ नहीं खरीद सकेगा।


1. सभी होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों में 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को शराब बेचना प्रतिबंधित है।

यदि ऐसे किसी भी स्थान पर 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति शराब / बीयर आदि का क्रय अथवा सेवन करते पाये जाते हैं, तो संबंधित प्रतिष्ठान के प्रबंधक मालिक के विरुद्ध प्रतिकूल कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

2. होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों इत्यादि के प्रबन्धक अपने यहाँ 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को शराब न बेचे जाने का नोटिस अन्दर व बाहर इस प्रकार चस्पा कराएंगे कि आसानी से पढ़ा जा सके।

3. होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों इत्यादि पर शराब / मादक द्रव्य का सेवन करने के पश्चात मार-पीट की घटना या अन्य कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी रेस्टोरेन्ट/ बार होटल प्रबन्धन की भी है।

इस हेतु उनके द्वारा CCTV कैमरे व प्राइवेट सुरक्षा कर्मी लगाना अपेक्षित है।

4. विभिन्न शराब की दुकानों, मॉल, बार एवं रेस्टोरेन्ट के बाहर अक्सर ग्राहकों द्वारा अपने वाहनों को अव्यवस्थित रूप से खड़ा कर दिया जाता है।

इससे यातायात बाधित होता है और आम नागरिकों को कठिनाई उत्पन्न होती है।

इन प्रतिष्ठानों के प्रबन्धकों/संचालकों की जिम्मेदारी है कि वे वाहनों की पार्किंग हेतु अपने गार्ड नियुक्त करें और व्यवस्थित तरीके से वाहनों को पार्क करायें।

उल्लंघन की स्थिति में पुलिस द्वारा संबंधित के विरुद्ध आवश्यक व प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

5. होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों इत्यादि स्थानों पर किशोरों को शराब बेचे जाने तथा सेवन किये जाने का मामला संज्ञानित होने पर इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।


6. होटल, रेस्टोरेन्ट, बार, शराब की दुकानों इत्यादि पर यदि प्रतिबंधित मादक पदार्थ/ ड्रम्स के प्रयोग अथवा विक्रय की जानकारी प्राप्त होती है,

तो संबंधित प्रबंधक / मालिक के विरुद्ध प्रतिकूल विधिक कार्यवाही की जाएगी।

लखनऊ पुलिस अपेक्षा करती है कि आप द्वारा उपरोक्त नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।