Actor govinda in varanasi: अभिनेता गोविंदा पत्नी संग पहुँचे बनारस, किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

 
Actor govinda in varanasi: अभिनेता गोविंदा पत्नी संग पहुँचे बनारस, किया श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन

वाराणसी। काशी विश्वनाथ कॅारिडोर बनने के बाद बॅालीवुड सितारों को काशी नगरी काफी भा रही है। शिल्पा शेट्टी, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन से लेकर हंसराज रघुवंशी तक बड़े-बड़े स्टार महादेव के दर्शन को काशी आ रहें है। आज सोमवार को फिल्म स्टार गोविंदा भी अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर बाबा से सुख शांति और समृद्धि की कामना की।

बाबा दरबार की भव्यता देख हुए मंत्रमुग्ध

इसके बाद उन्होंने कॅारिडोर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वे दरबार की स्वर्णमयी भव्यता को देख मंत्र मुग्ध नजर आए। गोविंदा ने कहा कि विश्वनाथ धाम की भव्यता अब और भी बढ़ गई, बाबा की कृपा सब पर बनी रहे।

अन्नपूरर्णा मंदिर पहुंच कर लिया मां भगवती का आशीर्वाद

फिल्म स्टार और उनकी पत्नी को मन्दिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अन्नपूर्णा मन्दिर में मां भगवती के दर्शन किया, जहां मन्दिर की ओर से उन्हें चुनरी और माता का चित्र भेंट मे मिला। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्‍फी भी ली।

काशी में हैं गोविंदा का ननिहाल

बता दें कि काशी फिल्म अभिनेता गोविंदा की ननिहाल भी है। उनकी मां विमला देवी बनारस में ही पैदा हुईं थीं। गोविदा खुद को पूरा बनारसी बताने से कतई नहीं हिचकते। वो कहते हैं बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की मुझ पर असीम कृपा है। उन्हीं के आशीर्वाद से तो मुझे इतनी शोहरत मिली।