Balloon and boat festival: काशी में बैलून और बोट फेस्टिवल का आयोजन, 12 नौका टीमें दिखाएंगी अपना दमखम

Balloon and boat festival: Balloon and boat festival organized in Kashi, 12 boat teams will show their strength

 
Balloon and boat festival in varanasi

Balloon and boat festival organized in varanasi

Balloon and boat festival in varanasi: वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक हॉट एयर बैलून और बोट रेस स्पर्धा होगी। काशी में पहली बार गंगा में पूरे 3 किलोमीटर के एरिया में रेसिंग ट्रैक देखने को मिलेगा। 4 दिनों तक 12 टीमों की बोट्स गंगा की लहरों की दिशा में दौड़ेंगी। हर टीम से 5 प्लेयर होंगे, जिसमें एक कैप्टन, बाकी सहयोगी।

 

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। वहीं, गंगा पार रेत में 6 देशों के ट्रेंड बैलूनिस्ट 10 एयर बलूंस को लेकर घाटों के ऊपर उड़ान भरेंगे। जहां पर SCO के मेहमानों को दुनिया के सबसे प्राचीन शहर को एरियल व्यू में देखने का यूनिक अनुभव मिलेगा। साथ में रोमांच और गंगा घाट पर एक बार में लाखों श्रद्धालुओं की डूबकियां भी देख सकेंगे।

 

 

 

बोट रेस की टीमें इस प्रकार हैं

बोट रेस में हिस्सा लेने वाली टीमों के मेंबर काशी के स्थानीय नाविक ही हैं। इनके नाम हैं- नाविक सेना, नौका सवार, भागीरथी सेवक, घाट रक्षक, गंगा वाहिनी, जल योद्धा, गंगा लहरी, गंगा पुत्र, काशी लहरी, गौमुख दैत्य, काशी रक्षक, और जल सेना। बोट रेस की उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी जा रही है।

खेल के नियम बनाए गए हैं
इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के लिए एक नई नियम पुस्तिका बनाई गई है। इसमें प्वाइंट सिस्टम रखा गया है। यानी कि सभी टीमें प्वाइंट हासिल करने के लिए हर दिन एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। जिस टीम को सबसे ज्यादा प्वाइंट मिलेंगे, वही टीम इस रेस की विजेता होगी। चैंपियंस को 1.75 लाख रुपए का इनाम भी घर ले जाने को मिलेगा।

Balloon & Boat Race Festival" is going to be held in Kashi, 12 boat teams  will show their mettle in Ganga... | काशी में होने जा रहा है "बैलून & बोट  रेस

कैसा होगा रेसिंग ट्रैक और बोट साइज
दशाश्वमेध घाट से शुरू होकर राजघाट तक इस रेसिंग ट्रैक की कुल लंबाई 3 किलोमीटर का है। वाराणसी की ट्रेडिशनल बोट्स 15 फीट लंबी होती हैं। इनकी पतवार 4 फीट लंबी होती है। इसकी कमान कप्तान के हाथों में होगी। 4 दूसरे नाविक इसका संचालन करेंगे।