Covid case in Up: यूपी में तेज़ी से फैला रहा रहा कोरोना का कहर, वाराणसी समेत पूरे यूपी में इतने मामले
Covid case in Up: Corona continues to wreak havoc in UP, so many cases in entire UP including Varanasi
Up news: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्टनेस बढ़ती दिख रही हैं। यूपी में फिलहाल 23 जिले ही कोरोना संक्रमित हैं। यानी इन 23 जिलों में कोविड के 98 एक्टिव केस हैं, यूपी के फिलहाल 52 जिले कोरोना से मुक्त हैं, केंद्र सरकार ने इसके लिए ऐडवाइजरी जारी कर दी है।
इनमें सबसे ज्यादा केस वाराणसी में 33, रायबरेली में 12,मेरठ में 7, गाजियाबाद में 6, गोंडा और कुशीनगर में 5-5, अंबेडकरनगर में 4 और अमरोहा, एटा और गोंडा में 3 एक्टिव केस हैं। राजधानी लखनऊ में महज 2 एक्टिव हैं, मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
एडवाइजरी को प्रदेशभर में किया जाएगा इम्प्लीमेन्ट
यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. ललित सिंह ने बताया कि अभी तक केंद्रीय मंत्रालय से हमें ऑफिशियल लेटर नहीं मिला हैं पर निर्देशों को तत्काल अमल में लाया जाएगा, एडवाइजरी के अनुसार प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना मॉनिटरिंग के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसे इम्प्लीमेन्ट किया जाएगा।
यूपी में फिलहाल इन लैब्स में हैं जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा -
- KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ,
- CDRI यानी सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
- SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान लखनऊ
- BHU यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
केंद्र सरकार में हो रही अहम बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने सोमवार को पत्र जारी करके जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी राज्यों को अलर्ट रहने की बात कही थी। साथ ही पॉजिटिव आने वाले सभी केस की IGSL लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए थे।