Global Investors Summit 2023: अब पूर्वांचल के युवाओं को मिलेगा रोजगार, IIA वाराणसी कर रहा दो हजार करोड़ से अधिक का निवेश

Global Investors Summit 2023: Now the youth of Purvanchal will get employment, IIA Varanasi is investing more than two thousand crores

 
Global Investors Summit 2023: अब पूर्वांचल के युवाओं को मिलेगा रोजगार, IIA वाराणसी कर रहा दो हजार करोड़ से अधिक का निवेश

Varanasi Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी की ओर से फरवरी माह तक दो हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए जाएंगे। इसके साथ ही आईआईए जल्द ही जिले में निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करेगा। इस विषय पर विस्तृत चर्चा के लिए मंगलवार को उद्यमियों ने आईआईए वाराणसी के मलदहिया स्थित कार्यालय में बैठक की।


बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी पोर्टल पर एमएसएमई के निर्माण क्षेत्र से अभी तक 1200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया है। फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तक इसको दो हजार करोड़ तक करने की योजना है।

राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया ने कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में सरकारी प्रेस की करीब 25 एकड़ भूमि खाली है। सरकार इसे यदि उद्यमियों को आवंटित कर दे तो वहां पर 50 से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्योग लगेंगे और सरकार को 500 करोड़ से अधिक का निवेश मिलेगा औद्योगिक पार्क के लिए सरकार की नीति का इंतजार है। आईआईए राष्ट्रीय फूड प्रोसेसिंग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बजाज ने कहा कि पूर्वांचल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावना है। भूमि उपलब्ध हो तो उद्योग लगाए जाएं।

आईआईए के चैप्टर अध्यक्ष अनुपम देवा ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से विदेशी कंपनियां छोटे व खुदरा व्यापारियों को खत्म करने की साजिश कर रही हैं,जो चिंता का विषय है। इन पर अंकुश लगाना आवश्यक है। बैठक में उमाशंकर अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, नीरज पारिख, श्रीनारायण खेमका आदि मौजूद रहे।

जी-20 देशों के सदस्य शहर में पांच होटलों में रुकेंगे। तीन जगहों पर कार्यक्रम भी होंगे। हर जगह हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा और नेटवर्क की व्यवस्था रहेगी। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जी-20 देशों का सम्मेलन मई-जून 2023 में प्रस्तावित है। इसका एलान विदेशमंत्री एस जयशंकर ने खुद किया था।

पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए विदेशमंत्री ने कहा था कि विकास मंत्रियों का सम्मेलन काशी में होगा। इसकी अध्यक्षता भी विदेशमंत्री ही करेंगे। इसी का नतीजा रहा कि तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को सिगरा बीएसएनएल कार्यालय में डॉट की बैठक भी हुई। उप निदेशक टेलीकॉम राम चंद्र ने तीन दूरसंचार कंपनियों को जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि होटल ताज गंगेश, ताज गेटवे, रिवाटास, क्लार्क और रेडिसन में रुकेंगे।

बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी, चौकाघाट स्थित पद्मश्री गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल और सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सभी जगहों पर 4जी व 5जी सेवा का नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा। इंटरनेट की हाई स्पीड व निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। राउटर भी लगाए जाएंगे।