BHU में नेत्रहीन छात्रा से छेड़खानी पर स्टूडेंट का प्रदर्शन! आरोपी को बेल मिलने पर bhuके दिव्यांग छात्र-छात्रों नें घेरा कुलपति आवास, 3 दिन पहले हुई थी छेड़छाड़

Student's demonstration on molestation of blind girl student in BHU! Divyang students of Bhu surrounded the Vice Chancellor's residence after the accused got bail, molestation happened 3 days ago

 
BHU में नेत्रहीन छात्रा से छेड़खानी पर स्टूडेंट का प्रदर्शन! आरोपी को बेल मिलने पर bhuके दिव्यांग छात्र-छात्रों नें घेरा कुलपति आवास, 3 दिन पहले हुई थी छेड़छाड़

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी को जमानत मिलने पर दिव्यांग छात्र भड़क उठे। आक्रोशित दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार रात कुलपति आवास का घेराव किया।

 

 

छात्र आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।



25 जनवरी की शाम बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने युवक ने दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी की थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ पुरी कॉलोनी निवासी असीम कुमार राय को गरुवार को गिरफ्तार किया।  शुक्रवार देर रात छात्रों को सूचना मिली की परिसर में दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी करने वाले को जमानत पर छोड़ दिया गया है।



इसके बाद छात्र एकजुट होकर चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर पहुंचे। छात्र मांग कर रहे थे कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया जाए। प्रॉक्टोरियल टीम ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे।

जब बात नहीं बनी तो छात्र कुलपति आवास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग है कि छात्रा से छेड़खानी करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

Bhu Campus:दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी के आरोपी को मिली जमानत, आक्रोशित  साथियों ने घेरा कुलपति आवास - Accused Of Molesting Disabled Girl Student  Got Bail Angry Bhu Students ...

20 दिनों में छेड़छाड़ की चौथी घटना

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 20 दिनों में छात्राओं के साथ छेड़खानी का चौथा मामला सामने आया है। बीएचयू चौकी पुलिस की लापरवाही से आपराधिक घटनाएं परिसर में बढ़ रही हैं। छात्राओं का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद बीएचयू चौकी पुलिस से कोई सुनवाई नहीं होती है।