आसमान से दिखेगी काशी की सुंदरता, बैलून शो और रेस का आयोजन, PM Modi और CM Yogi करेंगे शुभारंभ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक “हॉट एयर बैलून” एवं “बोट रेस” का आयोजन होगा तथा प्रतिदिन शाम को राजघाट पर संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसको लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। वाराणसी में तीन स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहां से उपरोक्त दिनों में प्रतिदिन प्रात: काल हॉट एयर बैलून उड़ेंगे तथा पर्यटक एवं स्थानीय लोग उसमें सवार होकर आसमान से काशी का नजारा देख सकेंगे। चार दिवसीय नौकायन प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गंगा पार बसी टेंट सिटी जाएंगे और वहां बोट रेसिंग ट्राफी को अनावरित करेंगे।
दोपहर में आयोजित होगा बोट रेस
वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक गंगा नदी में प्रतिदिन दोपहर में दशाश्वमेघ घाट से राजघाट तक बोट रेस का आयोजन होगा। इस रेस में शामिल होने वाली 12 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक बोट रेस का आयोजन होगा और आखिरी दिन विजेता टीमों को ट्राफी के साथ ही अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह भी बताया गया कि 13 जनवारी को वाराणसी आगमन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ट्राफी का अनावरण भी करवाया जाएगा। उपरोक्त दिनों में प्रतिदिन दोपहर में काशी के लोग गंगा नदी के किनारे से बोट रेस का भी आनंद ले पाएंगे।
एयर बैलून उत्सव की तैयारियों में तेजी
चार दिवसीय एयर बैलून उत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बैलून की उड़ान के तीन स्थानों का चयन किया गया है। पर्यटकों की सुविधा के लिए ओपन राइड के अलावा थ्रेसर्ड राइड का बंदोबस्त किया गया है। उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ान के लिए गंगा पार रामनगर, सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल कमच्छा और बीएचयू क्रे एंफीथियेटर मैदान को चुना गया है।
उड़ान में शामिल हुआ पैरा मोटर
एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इस बार बैलून उत्सव में पैरा मोटर को शामिल किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसमें एक पैराशूट की डोर एक इंजन से बंधी होती है। इस पर एक से दो व्यक्ति के बैठने का बंदोबस्त होता है। इसका इंजन रिमोट और कई बार रस्सी से इंजन को नियंत्रित दूरी तक उड़ने की इजाजत दी जाती है।