UP Coronavirus guideline : यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सीएम योगी ने दिया निर्देश, कड़ाई से कराया जाए पालन...

 
UP Covid New Guidelines & Rules, Up Covid Guidelines, Uttar Pradesh Covid New, Guidelines,Up New Guidelines, Up New Guideline In Hindi, Up Covid Guidelines Latest In Hindi,Up covid news, Up covid new guidelines, Covid new guidelines, Up Covid, Up covid guidelines, Cm, yogi on corona, Up corona guidelines, Corona guidelines, Corona news, Up corona news,up covid news update,up covid restrictions latest news,up covid curfew news,up covid 19 news,up covid 19 news today,up covid update news,up covid cases today news,up covid vaccine news,up covid 19 news in hindi today, up covid school news,Corona patient in Lucknow latest News,Corona News, Corona patient in Lucknow Update Today, UP me kitne Corona ke marij hai Today, Corona NewsLucknow Today, UP Lucknow Corona Update Today, Lucknow Corona Patient list Today, Corona Update Lucknow Today in Hindi,

UP Covid guideline in hindi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। 

 

नए वैरिएंट पर नजर रखें। नए केस की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाए। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने, एहतियाती खुराक लगवाने और उसकी उपयोगिता केबारे में जागरुक किया जाए। 

 

 उन्होंने बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम 9 के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा किया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति सफल रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाए। आने वाले कुछ दिनों में नए केस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

 

ऐसे में हर स्तर पर अलर्ट रहें। नए वैरिएंट पर सतत् नजर रखी जाए। सभी नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। प्रतिदिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या बढाई जाए।


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में आईसीयू तथा वेटिंलेटर की उपलब्धता के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों, अन्य डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ  की समुचित व्वयस्था की जाए।


कोविड 19 महामारी संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश

ADG ला एंड ऑर्डर ने Up Police को कोविड19 की गाइड लाइन जारी किया है।

जिसमें निम्नलिखित बातों पर कड़ाई से पालन कराने की बात कही गयी है।


(1) समस्त पुलिस कार्मिकों को मास्क धारण करने, सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित कर दिया जाये।

 

(2) समस्त पुलिस कार्मिकों का शतप्रतिशत टीकाकरण (प्रथम व डबल डोज एवं बूस्टर डोज ) कराया जाए।


(3) कमिश्नरेट / जनपदों में उपलब्ध समस्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम को चेक कराकर पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील करा लिया जाये। नये पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने हेतु स्थान चिन्हीकरण की कार्यवाही अविलम्ब कर ली जाये। इस सम्बन्ध में अद्यतन स्थित से इस मुख्यालय को अवगत करायें।


(4) इन्ट्रीगेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (ICCC) पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर दिया जाये।


( 5 ) भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन करायें।