Varanasi News: वाराणसी में अब हर घंटे मिलेगी वॉटर टेक्सी सेवा, जानिए पूरा प्लान

Varanasi News: Now every hour water taxi service in Varanasi, plan complete
 
Varanasi News: Now every hour water taxi service in Varanasi, plan complete

Varanasi News: वाराणसी में चलेगी वॉटर टैक्सी, हर घंटे मिलेगी सेवा; जानिए पूरा प्लान
Varanasi Water Taxy: वाराणसी में वॉटर टैक्सी के शुरुआत के बाद श्रद्धालुओं को जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी इसके अलावा वो आसानी से बाबा के धाम भी पहुंच सकेंगे.

वाराणसी में वॉटर टैक्सी के शुरुआत के बाद श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिलेगी इसके अलावा वो आसानी से बाबा के धाम भी पहुंच सकेंगे. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के नमो घाट और रविदास घाट से इस वॉटर टैक्सी का संचालन किया जाएगा. ये वॉटर टैक्सी हर घंटे चलेगी.

वाराणसी में वॉटर टैक्सी के शुरुआत के बाद श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिलेगी इसके अलावा वो आसानी से बाबा के धाम भी पहुंच सकेंगे. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी के नमो घाट और रविदास घाट से इस वॉटर टैक्सी का संचालन किया जाएगा. ये वॉटर टैक्सी हर घंटे चलेगी. खास बात ये भी होगा कि इसका किराया श्रद्धालुओं के लिए कम ही रखा जाएगा जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.सौर ऊर्जा से होगा संचालितइस वॉटर टैक्सी की खास बात ये भी होगी कि ये पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा. जिससे किसी तरह का कोई प्रदूषण भी नहीं होगा. इस वॉटर टैक्सी में एक बार में 25 से 30 लोग बैठ पाएंगे.इस सेवा के शुरू होने के बाद उम्मीद है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम में गंगद्वार के रास्ते से जा पाएंगे और वो पूरे धाम का दीदार भी कर पाएंगे. संभावना ये है कि पीपीपी मॉडल पर इसका संचालन किया जा सकता है.

सड़कों पर कम होगा दबावइस सेवा के शुरू होने के बाद वाराणसी के गोदौलिया मैदागिन मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही भी थोड़ी कम होगी जिससे इस इलाके में भीड़ से भी निजात मिल पायेगा.