Varanasi: काशी में हॉट एयर बैलून को नियमित करने की तैयारी, आसमान में उड़ान भर सकेंगे पर्यटक, काशी मे अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी बोट रेस

Varanasi: काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब टेंट सिटी की तर्ज पर हाट एयर बैलून को भी नियमित करने की तैयारी है। बाढ़ समाप्त होते ही इसकी टेंडरिंग की बात है। लगभग छह माह तक यह बैलून काशी के पर्यटन क्षेत्र के आसमान पर उड़ान भरते दिखेंगे। इसके लिए नमो घाट के पास अस्थाई स्टेशन बनेगा। शुल्क काउंटर के साथ ही आनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था रहेगी।
काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब टेंट सिटी की तर्ज पर हाट एयर बैलून को भी नियमित करने की तैयारी है। बाढ़ समाप्त होते ही इसकी टेंडरिंग की बात है। लगभग छह माह तक यह बैलून काशी के पर्यटन क्षेत्र के आसमान पर उड़ान भरते दिखेंगे। इसके लिए नमो घाट के पास अस्थाई स्टेशन बनेगा।
टेंडरिंग के लिए शासन के अनुमति का इंतजार
शासन से अनुमति के बाद इसकी टेंडरिंग होगी। सितंबर माह तक लगभग बारिश व बाढ़ की स्थिति समाप्त हो जाती है। इस माह से इसको संचालित किया जा सकता है। फरवरी तक हाट एयर बैलून के उड़ान के लिए यहां अनुकूल मौसम व माहौल रहेगा। पर्यटक भी इस दौरान आते हैं। गर्मी में इसका संचालन नहीं किया जा सकता है। इसलिए फरवरी तक इसे परमिशन दिया जा सकता है। नमोघाट के आसपास इसके लिए एक अस्थाई स्टेशन बनेगा। मानक के तहत शुल्क भी तय होंगे ताकि सभी पर्यटक के साथ सामान्य जन भी इसका आनंद ले सकें
ट्रायल की सफलता के बाद एयर बलून को नियमित करने की तैयारी
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ-शंघाई कारपोरेशन आर्गेनाइजेशन) की मीटिंग को देखते हुए काशी महोत्सव के नाम पर इस हॉट एयर बैलून को 17 से 20 जनवरी तक गंगा पार उड़ान की अनुमति दी गई थी। पर्यटकों के अलावा काशी के आसपास के लोगों के बीच यह आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चे से लेकर महिलाओं तक ने आसमान से काशी देखने के प्रति रूचि दिखाई लेकिन अनुमति नहीं होने के कारण उड़न का हिस्सा नहीं बन सकीं। अब इसकी मांग को देखते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से लांचिंग की तैयारी है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। अब इसको नियमित करने की तैयारी है।
वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी बोट रेस
शंघाई सहयोग संगठन के लिए आयोजित काशी महोत्सव के अवसर पर आयोजित बोट रेस की सफलता के बाद अब जिला प्रशासन बड़े स्तर पर यहां प्रतियोगिता कराने की तैयारी में है। कमिश्नर ने कहा कि काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आगे इसको नियमित करने की तैयारी है। इसी क्रम में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की बोट रेस प्रतियोगिता का आयोजन हो सकता है। काशी उत्सव का शहर है। यहां हर दिन उत्सव सरीखा महौल रहे इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह की तैयारियां हैं। इससे काशी में पर्यटकों की संख्या बढ़ेंगी, लोगों को रोजगार मिलेगा।