Varanasi Tent City: आज से गंगा पार बने टेंट सिटी में आने लगेंगे पर्यटक, पर्यटकों के लिए बिछा रेड कार्पेट
Varanasi Tent City: From today, tourists will start coming to the tent city built across the Ganges, red carpet laid for tourists
वाराणसी में गंगा पार रेती पर बसा तंबुओं का शहर रविवार से गुलजार हो जाएगा। बनारसी आतिथ्य परंपरा के अनुसार शहनाई, शंखनाद और डमरू की निनाद के साथ ही फूल बरसाकर पर्यटकों का स्वागत होगा। पहले दिन 92 पर्यटक पर्यटक आएंगे। टेंट सिटी पर्यटकों के लिए बनकर तैयार है। तीन क्लस्टर में बसे 270 टेंट वाली इस सिटी में काशी की कला, संस्कृति के साथ ही अध्यात्म के रंग भी बिखरेंगे। नमो घाट से पर्यटक गंगा के घाटों का विहंगम नजारा देखते हुए जाएंगे। प्रवेश द्वार पर रेड कारपेट बिछाए गए हैं।
पहले दिन गुजरात, तमिलनाडु, बेंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद के पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा। सोमवार को भी पर्यटक टेंट सिटी पहुंचेंगे। 20 जनवरी के बाद सभी क्लस्टर फुल हैं। 12 लोगों ने शादियों की बुकिंग के लिए जानकारी ली है। शुभ मुहूर्त के साथ रविवार से बुकिंग कराई जा सकती है।
टेंट सिटी काशी की सभ्यता, संस्कृति के रंग में रंग गई है। यहां पर्यटकों को काशी की आध्यात्मिकता का आभास होगा। जीएम गौरव पांडेय के मुताबिक, 15 से 20 जनवरी तक की बुकिंग फुल है। सर्वाधिक बुकिंग दक्षिण भारतीय पर्यटकों ने कराई है। 70 फीसदी घरेलू पर्यटक (भारतीय) और 30 फीसदी विदेशी पर्यटकों आ रहे हैं।
पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसी कैमरे से होगी। 400 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम भी बना है। टेंट सिटी संचालक वरुण पांडेय के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है। कमरों में एल शेप के स्मार्ट लॉकर हैं। दो अस्थायी पुलिस चौकी भी बनी है।
पर्यटकों को छह हजार से तीस हजार रुपये तक भुगतान करना होगा। ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। टेंट सिटी में पर्यटक डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम और गंगा दर्शन विला में बुकिंग करा सकते हैं। अलग अलग कॉटेज में अलग-अलग लग्जरी सुविधाएं हैं।
गंगा पार रेती पर बसी टेंट सिटी में पांच सितारा होटल जैसा अहसास होगा। नाव से आवागमन के साथ ही काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन और हर दिन गंगा आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा। गंगा स्नान के लिए जेटी पर कुंड की व्यवस्था है। वाच टावर से गंगा और उसके पार का नजारा भी दिखेगा।
बनारसी खान पान के अलावा यहां बनाया गया डाइनिंग हॉल सभी सुविधाओं से युक्त है। गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, स्पा एवं योग केंद्र, लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वाटर स्पोर्ट्स, कैमल व हार्स राइडिंग समेत सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी।