Prayagraj News: प्रयागराज में एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

 
मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रसारण*

प्रयागराज। सांसद फूलपुर एवं जिलाधिकारी के द्वारा जनपद प्रयागराज के चयनित 230 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गय।

  
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत सभी 75 जनपदों के लिए कुल चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों में से जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों से चयनित एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के 230 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

 


इस अवसर पर मा0 सांसद महोदया के द्वारा जनपद प्रयागराज से चयनित सभी 230 एएनएम कार्यकत्रियों को उनके नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की बधाई एवं उनके भविष्य की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आप सबको मानव सेवा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे आप सभी लोग बड़ी तन्मयता से निभायें।

 

मा0 सांसद महोदया ने मुख्य चिकित्साधिकारी से नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को उनके सम्बंधित ब्लाक में अथवा रिक्त पद न होने पर नजदीकी ब्लाक में नियुक्त करने का सुझाव दिया है। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सभी नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जच्चा-बच्चा की देखभाल सरकार की मुख्य प्राथमिकता में से एक है, इसलिए इसे और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर होगी। इसका उद्देश्य है कि हमारी महिला शक्ति सशक्त रहे और हमारी भावी पीढ़ी भी मजबूत रहे और हर प्रकार के रोगो से मुक्त रहे। आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से पहले के मुकाबले आईएमआर, सीएमआर, एमएमआर में बहुत कमी आयी है, फिर भी इसमें अभी और  सुधार की आवश्यकता है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप सभी के कंधों पर है। आप सभी जच्चा-बच्चा व लोगो की जान बचाने का कार्य करेंगी, जो कि ईश्वर का कार्य है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशू पाण्डे, डिप्टी सीएमओ, नवनियुक्त एएनएम के पारिवारिक सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।