बड़ी खबर: यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सख्ती से कराया जाए पालन

Big news: New guideline issued regarding Corona in UP, should be strictly followed

 
बड़ी खबर: यूपी में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सख्ती से कराया जाए पालन

Up covid guideline 2023: देशभर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। वही देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना (Covid 19) के मामलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हुई है, जिसे लेकर अब योगी सरकार एक्शन में आ गई है।

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त गाइडलाइंस जारी की है।

कोरोना नियमों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत प्रदेश में बड़े स्तर पर कोरोना के मामलों की जांच करने के साथ विदेश से आने वाले नागरिकों पर खास नजर रखने का आदेश दिया गया है।

यूपी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए योगी सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके मुताबिक प्रदेश की सभी कोविड लैब को पूरी तरह से सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना पॉजिटिव सैंपल पाए जाने पर उनकी जीनोम सिक्वेंसिग की जाएगी।

सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर को तत्काल सक्रिय करने को कहा गया है। इसके अलावा विदेश यात्रा से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखने को कहा गया है।

गाइडलाइंस योगी सरकार ने जारी की

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि अगर बहुत जरुरी न हो तो वो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। ऐसी जगहों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। इसके अलावा अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं।

 वहीं सभी अस्पतालों में कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर करने और मास्क लगाने के निर्देश मिले हैं। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्देश हर जिले के सभी मंडलायुक्त, डीएम, चिकित्साधिकारियों को दिए गए हैं।

आपको बता दें कि यूपी में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या एक हजार को पार कर 1192 तक पहुंच चुकी है। 

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 319 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 151 मरीज ठीक हुए हैं। यूपी में सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में दर्ज किए गए जहां 66 नए केस सामने आए हैं।

वहीं दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में 62, गाजियाबाद में 48, गोरखपुर में 10 और आगरा में 9 केस दर्ज किए गए हैं।