G20 Summit Varanasi: साइक्लोथॉन का होगा आयोजन, रैली पूरा करने वालों को मिलेगा मेडल, आकर्षक छतरी, 17 से 19 अप्रैल तक लगेगा

G20 Summit Varanasi: Cyclothon will be organized, those who complete the rally will get medal, attractive umbrella, will be organized from 17 to 19 April
 
G20 Summit Varanasi: Cyclothon will be organized, those who complete the rally will get medal, attractive umbrella, will be organized from 17 to 19 April

वाराणसी में जी-20 की पहली बैठक 17 से 19 अप्रैल तक होनी है। जी-20 समिट के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए 9 अप्रैल को साइक्लोथॉन का आयोजन सर्किट हाउस से बेनियाबाग़ तक होगा। साइक्लोथॉन रैली में साइकिल के साथ कोई भी शामिल हो सकता है। रैली पूरा करने वालों को वाराणसी साइक्लोथान 2023 और जी-20 मेडल से सम्मानित किया जाएगा 

4 किलोमीटर की होगी रैली, स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि 9 अप्रैल रविवार को सर्किट हाउस से बेनियाबाग तक 4 किलोमीटर का साइक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें रेस पूरा करने वाले प्रतिभागियों को साइक्लोथॉन जी-20 का मेडल भी दिया जाएगा। रैली का मकसद है, शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक और वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रेरित करना। उन्होंने बताया कि इसमें लोगों से मोटर वाहनों की जगह साइकिल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया जाएगा।

G20 Summit Varanasi: Cyclothon will be organized, those who complete the rally will get medal, attractive umbrella, will be organized from 17 to 19 April

काशी के गंगा घाटों पर लगी पुरानी छतरी हटाई जाएगी। इसकी जगह जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी लगाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। निगम की ओर से सभी घाटोंं का सर्वे कराया गया है। पुरानी बांस की लगी छतरियों को हटाकर नई छतरी लगाई जाएगी। ताकि बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने बेहतर छवि जाए। 84 घाटों में से 66 घाटों पर फसाड लाइटिंग का काम पूरा हो गया है। बिजली के खंभों को दुरुस्त कराया जा रहा है। पुराने खंभों पर पेटिंग कराई जा रही है। घाट जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि घाटोंं की छतरियां बदली जाएंगी।

वाराणसी
वाराणसी में जी20 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। काशी के घाटों पर लगी पुरानी छतरी हटाई जाएगी। इसकी जगह जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी लगाई जाएगी।
Attractive umbrellas with logos of G-20 countries will be installed on ghats, this is the schedule from 17 to
घाट पर लगी छतरी 

G20 Summit Varanasi: Cyclothon will be organized, those who complete the rally will get medal, attractive umbrella, will be organized from 17 to 19 April

काशी के गंगा घाटों पर लगी पुरानी छतरी हटाई जाएगी। इसकी जगह जी-20 देशों की लोगोयुक्त आकर्षक छतरी लगाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। निगम की ओर से सभी घाटोंं का सर्वे कराया गया है। पुरानी बांस की लगी छतरियों को हटाकर नई छतरी लगाई जाएगी। ताकि बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने बेहतर छवि जाए। 84 घाटों में से 66 घाटों पर फसाड लाइटिंग का काम पूरा हो गया है। बिजली के खंभों को दुरुस्त कराया जा रहा है। पुराने खंभों पर पेटिंग कराई जा रही है। घाट जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि घाटोंं की छतरियां बदली जाएंगी।

जी-20 देशों के वैज्ञानिक टिकाऊ खेती और खाद्य प्रणाली परिवर्तन पर मंथन करेंगे। इसमें विशेष आमंत्रित देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमान विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखेंगे। वाराणसी के उत्पादों की भी जानकारी दी जाएगी।

G20 Summit Varanasi: Cyclothon will be organized, those who complete the rally will get medal, attractive umbrella, will be organized from 17 to 19 April

17 अप्रैल
9 बजे- उद्घाटन समारोह

9.30 बजे से एक बजे तक- खाद्य सुरक्षा और पोषण में विज्ञान की भूमिका पर मंथन
दो बजे से 5.30 बजे तक- वर्तमान परिदृश्य में खाद्य प्रणाली सहित अन्य विषयों पर चर्चा

5.30 बजे- क्रूज से गंगा आरती और लौटने के बाद होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम
18 अप्रैल

सुबह 9 बजे से 12.40 बजे तक- डिजिटल कृषि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की संभावना पर मंथन
दो बजे से- अंतरराष्ट्रीय कृषि पर हुए शोध पर दूसरा सत्र

5 बजे से- सारनाथ भ्रमण और लाइट एंड साउंड शो।
 

19 अप्रैल
सुबह 9 से 1 बजे तक- विभिन्न विषयों पर सेमिनार और चर्चा

2 बजे- दीनदयाल हस्तकला संकुल का भ्रमण
7 बजे से- विदाई समारोह
जिला प्रशासन की अपील अधिक से अधिक लोग हों शामिल

साइक्लोथॉन रैली के नोडल इंचार्ज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि 9 अप्रैल को प्रातः 7‌ बजे से साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत होगी। रैली मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए बेनियाबाग पार्क में समाप्त होगी। बेनियाबाग पार्क में साइकिल सवारों को मेडल दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने काशीवासियों ने साइक्लोथॉन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की।