चन्दौली में पकड़ा गया ज्वेलरी बिजनेसमैन का हवाला, युवक के पास से 36 लाख रुपया बरामद

Jewelry businessman caught in Chandauli, 36 lakh rupees recovered from the youth

 
चन्दौली में पकड़ा गया ज्वेलरी बिजनेसमैन का हवाला, युवक के पास से 36 लाख रुपया बरामद

चंदौली में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा

रहे अभियान के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक युवक के पास से भारी मात्रा में नकदी रुपया बरामद हुआ है। युवक वाराणसी का रहने वाला है।

साधारण से दिखने वाले युवक के बैग में 36 लाख रुपए देख पुलिस वाले हैरान रह गयी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी भारी रकम को अपने साथ लेकर ट्रेन के माध्यम से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान इस युवक के पास इतनी भारी रकम से संबंधित किसी भी तरह का कागजात नहीं था।

जीआरपी के डिप्टी एसपी के अनुसार जब्त की गई यह राशि हवाला के माध्यम से ज्वेलरी बिजनेसमैन की तरफ से वाराणसी से हावड़ा भेजी जा रही थी।


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसको लेकर तमाम पुलिस फोर्स और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम मे दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।

उसी चेकिंग के दौरान वह युवक पकड़ा गया। उसके पास से 36 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है।