यूपी में लगा लॉकडाउन! बाजार से लेकर इंटरनेट पूरी तरह ठप्प, सड़के भी वीरान

Lockdown imposed in UP! Internet completely stopped from market, roads also deserted

 
Lockdown imposed in UP! Internet completely stopped from market, roads also deserted

 

 

Lockdown in Prayagraj UP: देश इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं। अलग-अलग राज्यों में हर दिन बड़े पैमाने पर कोविड मरीजों की पहचान हो रही हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण दूसरे राज्यों के मुकाबले अधिक देखा जा रहा है।

 

कई विशेषज्ञ इस नए लहर को कोरोना का पांचवा लहर बता रहे हैं। हालांकि बाकी वेव्स की तरह यह खतरनाक नहीं होगा इसलिए लॉकडाउन के हालात पैदा नहीं होंगे। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जो हालात बने हैं वह कोरोना में लगे लॉकडाउन से कम भी नहीं हैं।

 

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से प्रयागराज शहर पूरी तरह थम चुका हैं। शासन और प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया हैं।

लागू हैं धारा 144

दरअसल शनिवार को रात साढ़े दस बजे खबर मिली की अतीक और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच रहने वाले दोनों माफिया भाइयो की गोली मारकर हुई इस हत्या के बाद उत्तरप्रदेश सरकार के हाथ पाँव फूल गए।

राज्य और शहर में हालात न बिगड़े इसलिए फौरन शहर को सील कर दिया गया और बाहर से आने वालों की आवाजाही तत्काल रोक दी गई। विरोध प्रदर्शन की आशंका पर कमिशनर प्रयागराज को निर्देश दिए गए की तत्काल धारा 144 लागू की जाएं।

अफवाहों को रोकने प्रशासन ने शहर भर इंटरनेट भी बंद कर दिया। बड़े पैमाने पर प्रयागराज में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई।

 इंटरनेट भी बंद

आज इस प्रतिबन्ध को तीसरा दिन हैं बावजूद प्रयागराज में हालत कर्फ्यू की तरह हैं। दुकानें और बाजार बंद हैं। पर्यटन और तीर्थ स्थलों में आम लोगो की आवाजाही रोक दी गई हैं। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं।

धारा 144 के मद्देनजर लोगो को भीड़ में खड़े होने पर भी रोक हैं। वही इंटरनेट बंद होने से बैंकिग कामकाज भी ठप्प पड़ चुके हैं। ऑनलाइन व्यापार भी नहीं हो पा रहा हैं।

इस तरह प्रयागराज के लोगो का कहना हैं की उन्हें लॉकडाउन के वह पुराने दिन याद आ रहे हैं। बहरहाल यह पूरी स्थिति सोमवार को भी देखी गई। प्रशासन यह प्रतिबन्ध कब तक जारी रखता हैं यह कहा नहीं जा सकता।