School Closed: यूपी में भारी बारिश से सभी स्कूल कॉलेज बंद, कहीं-कहीं हालात बेकाबू

 
heavy rain,up heavy rain,up rain,heavy rain in delhi,heavy rain in delhi ncr,heavy rain in delhi today,uttar pradesh heavy rain,rain in delhi,rain in delhi ncr,heavy rain in up,up rain latest news,delhi heavy rain,heavy rains in delhi,heavy rain in himachal pradesh,heavy rain monsoon,heavy rain up,heavy rain camping,rains in delhi,heavy rain fail

नई दिल्ली/यूपी। देश के आधे हिस्से में भारी बारिश हो रही है कहीं प्रलय के जैसा माहौल बन चुका है तो कहीं सब कुछ पानी मे बह रहा है। वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत पूरे यूपी में मानसून की बारिश जोरों पर है। आने वाले समय में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आपको बता दें कि नोएडा प्रशासन ने 10 जुलाई को सारे स्कूलों (School College Closed) को बंद रखने के निर्देश दिए थे। 10 जुलाई को क्लास 1 से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश था।

लेकिन अगर हालात अच्छे नही होते हैं तो आगे भी स्कूल व कॉलेज को बंद रखने का आदेश आ सकता है। नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी ऐसे ही आदेश जारी हुए हैं। वहां भी बारिश के कारण 10 से 12 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, कांवड़ यात्रा की वजह से 12 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है। बता दें कि दिल्ली समेत एनसीआर के तमाम इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। रविवार और सोमवार को भी मौसम विभाग (Weather Report) ने यहां भारी बारिश का अनुमान जताया है। आगे भी भारी बारिश होने की संभावना है।


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यूपी कुल 75 जिलों में से करीब 68 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में राज्य के मध्य एवं पूर्वी हिस्सों के तुलना में अधिक बारिश हुई है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के ज्यादातर जगहों पर वर्षा का अनुमान जताया गया है। आगामी 11 और 12 जुलाई को भी राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें कि केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में भारी बारिश होने से गंगा, यमुना और राप्ती सहित अन्य नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। राहत की बात यह है कि अभी सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे चल रही हैं।