Summer Vacation in UP: जानिए यूपी में कब से शुरू होगी गर्मियों की छुट्टी?

Summer Vacation in UP: Know when will the summer vacation start in UP?
 
Summer Vacation, Summer Vacation In India 2023, Noida Summer Vacation Date, Lucknow Summer Vacation Date, Up Summer Vacation 2023, UP, lucknow, Kanpur, agra, varanasi, noida Schools Summer Vacation 2023, Summer Vacation in Uttar Pradesh, Summer Vacation in UP, Summer Vacation News Update,Summer Vacation 2023 in UP

बता दें कि, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं. वहीं, यूपी में अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. हालांकि, बिहार में अभी छुट्टियां शुरू नहीं हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल मई के तीसरे हफ्ते में छुट्टियां शुरू होंगी.

Summer Vacation Date: गर्मी की शुरूआत मई महीने आते ही शुरू हो गई है। महीने की शुरूआत में ही तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में स्कूली बच्चों को लिए मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई हैं। कई राज्यों ने बच्चों को गर्मी व लू से बचाने के लिए स्कूल के समय में बदलाव भी किया है। वहीं, कई राज्यों में तो स्कूली बच्चों को परेशानी न हो इसलिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। जबकि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर अभी भी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इससे स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

जानकारी दे मुताबिक, मध्यप्रदेश में तो गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी जैसे जिलों में भी जल्द गर्मी की छुट्टी के लिए घोषणा की जाएगी।

इन राज्यों में बंद हुए स्कूल


पश्चिम बंगाल ने अपने स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों के लिए 2 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की. पूरे राज्य में भीषण गर्मी के कारण, पश्चिम बंगाल में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्रों के लिए 24 मई के बजाय 2 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो गई है

.

दोपहर में तेज धूम की वजह से छात्रों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है। ऐसे में छात्रों और उनके पैरेंट्स को बेसब्री से समर वेकेशन यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश का इंतजार है। यूपी में समर वेकेशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है।

कब शुरू हो रहे हैं समर वेकेशन?


उत्‍तर प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, राज्‍य के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होंगी. छुट्टियां लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर समेत सभी जिलों के स्‍कूलों के लिए लागू होंगी. कैलेंडर के अनुसार, स्‍कूल कुल 40 दिन के लिए बंद किए जाएंगे. रविवार 21 मई से शुरू हो रही छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेंगी. स्‍कूल शनिवार 01 जून से खुलेंगे.

21 मई से यूपी में स्कूल बंद

छुट्टियां लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जिलों के स्कूलों के लिए लागू होगी। कैलेंडर के अनुसार, स्कूल कुल 40 दिन के लिए बंद किए जाएंगे। रविवार 21 मई से शुरू हो रही छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेगी। स्कूल शनिवार 01 जून से खुलेंगे। यूपी शिक्षा मंडल की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर में बताया गया है कि यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 40 दिनों की होंगी। इस साल 21 मई से शुरू होने वाली छुट्टियां 30 जून तक रहेगी।