Up news: मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा,जानिए क्या है अवधेश राय हत्याकांड....जिसमे 32 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

Mukhtar Ansari sentenced to life imprisonment, know what is Awadhesh Rai murder case.... in which the court's decision came after 32 years

 
Mukhtar Ansari sentenced to life imprisonment, know what is Awadhesh Rai murder case.... in which the court's decision came after 32 years
सोमवार, 5 जून 2023 को वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट ने 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुक्तार अंसारी को दोषी करार दिया है।

अवधेश राय कांग्रेस नेता थे और वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भी रह चुके थे। तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की हत्या वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में हुई थी। उनके बड़े भाई अजय राय के घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अवधेश राय हत्याकांड के मामले में मुक्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक को आरोपी बताया गया था। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित थी और अदालत ने इस मुकदमे के लिए फैसले की तारीख के रूप में 5 जून को मुहर लगाई थी।


 

जानिए क्या है अवधेश राय हत्याकांड....जिसमे 32 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

मुख्तार अंसारी को पिछले एक साल में चार मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। अवधेश राय हत्याकांड मामला इनमें सबसे बड़ा है,और इस मामले में मुक्तार अंसारी को फांसी की सजा भी हो सकती है। अवधेश राय हत्याकांड में उन्हें बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित कुल चार आरोपी थे। आज कोर्ट को इन आरोपियों की किस्मत का फैसला करना है।

यह घटना पूर्वांचल क्षेत्र में भयंकर प्रभाव डाली थी और इसके बाद से उस क्षेत्र में खौफ का साया छाया रहा। पूर्व विधायक और अवधेश राय के छोटे भाई अजय राय ने इस मामले में मुक्तार अंसारी को मुख्य आरोपी ठहराया था। इसके अलावा भीम सिंह, कमलेश सिंह और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम व न्यायिक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। कमलेश और अब्दुल कलाम अब मरे हुए हैं।

वाराणसी एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज, 5 जून को दोपहर 2 बजे मुक्तार अंसारी के खिलाफ सजा का ऐलान कर सकती है। उम्मीद है कि न्यायाधीश अपना फैसला उचित और न्यायसंगत रूप से सुनाएंगे।