Varanasi G20: वाराणसी में तीन दिन सभी रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखें रूट डायवर्जन

वाराणसी। जनपद में जी-20 सम्मेलन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। एयरपोर्ट से प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक यातायात दबाव को देखते हुए 11 से 13 जून तक रूट डायवर्जन प्रभावी होगा। जिस रूट से विदेशी मेहमान गुजरेंगे, उस रूट पर बदलाव लागू किया जाएगा। एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त होंगे। एडीसीपी यातायात ने आमजनमानस से डायवर्जन प्सान का पालन करने की अपील की है।
11 जून को इन मार्गों पर डायवर्जन
बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल-ताज
शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओवरब्रिज, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, मिंट हाउस, होटल ताज तक
बाबतपुर एयरपोर्ट से नमो घाट
शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओवरब्रिज, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा, मिंट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़मंडी, गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्राॅसिंग तिराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, भदऊं चुंगी चौराहा, नमो घाट तिराहा और नमो घाट।
नमो घाट से होटल ताज
नमो घाट, नमो घाट तिराहा, भदऊं चुंगी चौराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग तिराहा, गोलगड्डा तिराहा, लकड़मंडी, चौकाघाट चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, होटल ताज।
12 जून को इन मार्गों पर डायवर्जन
होटल ताज से टीएफसी
अंबेडकर चौराहा, जेपी मेहता तिराहा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ चौराहा, सिंधौरा अंडरपास से टीएफसी तक।
टीएफसी से एयरपोर्ट तक
सिंधौरा अंडरपास, हरहुआ चौराहा, शगुनहा तिराहा, बाबतपुर एयरोपोर्ट
13 जून को इन मार्गों पर डायवर्जन
होटल ताज से सारनाथ
अंबेडकर चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पहड़िया मंडी, आरटीओ तिराहा, हवेलिया तिराहा, सारनाथ तिराहा