Varanasi News: वाराणसी में बिजली विभाग की अनोखी पहल, अब ड्रोन कैमरे से पकड़ा जाएगा बिजली चोर

वाराणसी। बिजली आपूर्ति व्यवस्था इन दिनों ध्वस्त हो गई है। आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। जर्जर तार टूटकर गिर रहे हैं। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ी है। इस वजह से आमजन की परेशानी भी बढ़ गई है।
बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नई तरकीब ढूंढी है। ड्रोन कैमरे के जरिये बिजली चोरी पकड़ी। कई घरों में एसी चलते पाया गया। वहीं कुल 24 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग की ओर से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
बिजली विभाग की टीम ने वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया । इस दौरान ड्रोन के जरिये घरों में चलाए जा रहे एसी को पता लगाया। इसके बाद बिजली मीटर चेक किया गया तो कई उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पाया गया। विभाग के अनुसार कुल 24 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी।
वाराणसी में बिजली विभाग की अनोखी पहल:ड्रोन कैमरे से पकड़ा गया बिजली चोर, PVVNL ने उपकेंद्रों का किया भ्रमण वाराणसी में भीषण गर्मी के बीच में बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी करने वाले पर शिकंजा कसने के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाली है। बिजली विभाग की टीम गली मोहल्लों में ड्रोन कैमरे के जरिए बिजली चोरी पकड़ रही है।
वहीं वाराणसी में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चले इसको लेकर PVVNL के प्रबंध निदेशक द्वारा वाराणसी के विभिन्न उपकेंद्रों का भ्रमण किया। उन्होंने निरीक्षण कर अनवरत विद्युत सप्लाई हेतु केन्द्र पर मौजूद उचित दिशा निर्देश दिया