Varanasi today news: बनारस पहुचे अखिलेश यादव कल काशी विश्वनाध धाम में करेंगे दर्शन-पूजन...
बलिया और गाजीपुर में कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में सपा समर्थकों की भीड़ उमड़ी। यहां से उनका काफिला सीधे संकटमोचन मंदिर के लिए रवाना हो गया।
यहां दर्शन-पूजन के बाद वह भेलूपुर के जवाहर नगर कॉलोनी मुडीकट्टा बाबा मंदिर के समीप स्वर्गीय विधायक प्रदीप बजाज को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे। यहां से वापस लौटकर अखिलेश यादव रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। सारनाथ में वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर बाद एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट पर जुटी भारी भीड़
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर 5:40 बजे पहुंचे। सपा प्रमुख के स्वागत में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। इस कारण थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई।
कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के पास पहुंचने के चक्कर में गिर पड़े।