Viral Video: कक्षा में बैठे छात्र की चंद मिनटों में मौत, कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें

Viral Video: मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दरसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कोचिंग के क्लास में छात्र बैठकर पढ़ाई कर रहे थे तभी एक स्टूडेंट की चंद मिनटों में मौत हो गई। भरी क्लास में अचानक छात्र गिर पड़ा। जब तक कोई कुछ समझ पाता उसकी मौत हो गई थी।
इंदौर में एमपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र राजा की मौत से कुछ समय पहले का वीडियो सामने आया था। कोचिंग सत्र में बैठने के दौरान एक छात्र बेंच पर गिर गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि छात्र की मौत का कारण साइलेंट अटैक है, लेकिन इसकी पुष्टि शव परीक्षण के बाद ही होगी।
इंदौर में 18 साल का लड़का पीएससी की तैयारी कर रहा था कोचिंग सेंटर में ही हार्ट अटैक आ गया शिक्षक कह रहे हैं पढ़ाई में भी अच्छा था कोई तनाव नहीं था अस्पताल ले गए शाम को उसकी मौत हो गई।#viralvideo #trendingvideo pic.twitter.com/9mP94IQhzx
— India Trending News (@IndiaTrendingN) January 18, 2024
आज कल के लोगों पर साइलेन्स अटैक काल बनकर आ रही है। पता ही नही चल रहा है और कब व्यक्ति की मृत्यु हो जा रही। ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो रही है।