अब दिवाली व छठ पूजा पर आसानी से करें यात्रा, रेलवे ने जारी की 44 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट...

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रख कर दिवाली एंव छठ पर्व पर विभिन्न स्टेशनों के लिए अक्टूबर एंव नवंबर में स्पेशल ट्रेनों का संचालन की व्यवस्था करती हैं। भीड़ के कारण त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बढ़ी मांग को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। रेल मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे ने इस साल छठ पूजा के मौके पर 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें 2269 फेरे लगाएंगी और इससे लाखों लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे की सुविधा मिलेगी।
खास मौके पर स्पेशल ट्रेनें
छठ और दीपावली के अवसर पर हर साल दूसरे शहरों में रहने वाले लाखों लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। काफी लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है।
लोगों को इन्ही समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे विशेष ट्रेनें चलाता है। छठ के अलावा भी भारतीय रेलवे समय-समय पर कई त्योहारों के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था करता रहता है।
यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। दिवाली और छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
इन रूटों पर चलाई गईं 179 ट्रेनें
छठ पूजा वैसे तो महापर्व है और यह देश में ही नहीं विदेशों में भी मनाया जाता है। लेकिन बिहार और इसकी सीमा से लगते राज्यों में छठ पूजा को लेकर लोगों की विशेष आस्था देखने को मिलती है। इसलिए आमतौर बिहार के लिए भारतीय रेलवे छठ के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाता है।
इस बार चलाई जाने वाली 179 ट्रेनों की बात करें, तो इसमें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है।
आज से चलेंगी विशेष ट्रेनें
भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से चलाई जाएंगी। ऐसे में दिवाली से लेकर छठ तक अपने घरों में मनाने के लिए इन ट्रेनों का टिकट बुक करा सकते हैं। इसे यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यही नहीं इन ट्रेनों के चलने से लखनऊ, बनारस, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वालों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। वे यहां पर जाने के लिए इन ट्रेनों का चुनाव कर सकते हैं।