केदारनाथ धाम में मोबाइल ले जाने पर लगी रोक, रील्स बनाने पर होगी पुलिसिया कार्यवाही

Ban on carrying mobile in Kedarnath Dham, police action will be taken on making reels
 
केदारनाथ धाम में मोबाइल ले जाने पर लगी रोक, रील्स बनाने पर होगी पुलिसिया कार्यवाही

 

आजकल रील्स और शार्ट वीडियो का जमाना है। ऐसे में लोग जहां कहीं भी घूमने जा रहे हैं।

 

रील्स बना रहे हैं। या ये कहें कि लोग रील्स और शार्ट वीडियो बनाने के लिए ही घूमने जा रहे हैं।

दर्शल एक बात और है कि घूमने या फिर उस जगह की यादों को ताजा रखने के लिए लोग सेल्फी, फ़ोटो, रील्स और शार्ट वीडियो बना रहे हैं।

लेकिन रील्स बनाने में लोग इतना लीन हो जाते हैं कि कहां पर क्या कर देते हैं कुछ पता नहीं चलता है।

अभी हाल ही में केदारनाथ मंदिर के सामने एक युवक युवती ने प्रपोज करते हुए वीडियो वायरल किया है।

जिसको लेकर इंटरनेट पर जंग छिड़ी है।

बहुत लोगों की मांग है कि धार्मिक स्थलों पर रील्स और शार्ट वीडियो बनाने पर रोक लगाई जाए।


वहीं आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में शार्ट वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स बनाने वालों पर अब पुलिसिया कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की मांग पर अगर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान ले लिया तो आने वाले समय में केदारनाथ धाम में मोबाइल फोन पर बैन लगने की भी संभावना है।

Mandir

दरअसल हाल ही में एक यूट्यूबर लड़की का केदारनाथ धाम परिसर में अपने ब्वॉय फ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो वायरल हो गया था।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद केदारनाथ धाम की सुचिता और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

केदारनाथ धाम की पवित्रता और आस्था को लेकर इस वायरल वीडियो पर समाज एक वर्ग में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है।