क्या आपके पास भी है 786 वाला नोट, तो आप हो जाएंगे मालामाल

Do you also have 786 note, then you will become rich

 
Do you also have 786 note, then you will become rich

दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नो​टों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है। 786 series Rare Note दरअसल नोट और सिक्कों का कलेक्शन करने वालों को ई कॉमर्स वेबसाइट eBay मोटी रकम कमाने का मौका दे रही ​है।

अगर आपके पास भी 786 नंबर के नोट है तो आप भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। eBay ने यह ऑफर 5, 10, 20, 50, 100 रुपए के नोट के लिए दिया है।

कहां और कैसे बेचें ये नोट?

- इस नोट को बेचने के लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर क्लिक जाएं। 

- अब होम पेज पर रजिस्टर करें। 

- यहां आप खुद को 'सेलर' के तौर पर रजिस्टर करें। 

- इसके बाद, अपने नोट की एक साफ फोटो लें और इसे साइट पर अपलोड करें। 

- फिर, Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के शौकीन हैं और इस प्लेटफॉर्म को यूज करते हैं। 

- अब जो लोग इस एंटिक नोट को खरीदने में रुचि रखते हैं वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। 

- यहां आप इन लोगों से संपर्क कर अपने नोट के लिए मोल-भाव कर सकते हैं। 

- इसके बाद, सही कीमत मिलने पर आप अपने नोट को बेच सकते हैं। 

RBI की हिदायत को रखें ध्यान


​पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्‍कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है।

इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता. आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।